सोनीपत: दुधिये की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी
सोनीपत, 17 जुलाई (हि.स.)। राई थाना पुलिस ने दुधिये की गोली मारकर हत्या के मामले में
दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मयंक और सागर, शाहपुर तगा, सोनीपत
के निवासी हैं।
28 जून को नरेश निवासी गौपाल नगर, आजादपुर, दिल्ली ने राई
थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि उसके छोटे भाई सुरेश, जो आजादपुर मंडी में दूध की डेयरी
चलाता था, की केएमपी रोड पर आल्टो कार में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस हत्या
के पीछे सुरेश और उसकी पत्नी के बीच चल रहे दो साल पुराने घरेलू विवाद को कारण माना
जा रहा है।
पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर सुरेश की हत्या की पुष्टि की
और मामला दर्ज किया। सहायक उप निरीक्षक सतीश और उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों
को गिरफ्तार किया। बुधवार को आरोपियों को न्यायालय में पेशकर पांच दिन की पुलिस रिमांड
पर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / सुमन भारद्वाज / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।