झज्जर: बी सतीश बालन होंगे झज्जर के पहले पुलिस कमिश्नर
झज्जर, 9 मार्च (हि.स.)। नवगठित झज्जर पुलिस कमिश्नरी के पहले पुलिस कमिश्नर का कार्यभार आईपीएस अधिकारी बी सतीश बालन को सौंपी गई है। वह सोनीपत के पुलिस कमिश्नर के दायित्व के साथ-साथ फिलहाल यह जिम्मेदारी भी संभालेंगे।
राज्य सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने शनिवार को झज्जर पुलिस कमिश्नरी के लिए तीन आईपीएस अधिकारियों की नियुक्ति के आदेश जारी किए। सोनीपत के पुलिस आयुक्त बी सतीश बालन को झज्जर पुलिस कमिश्नरी के पहले आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। अब तक झज्जर के पुलिस अधीक्षक रहे डॉ. अर्पित जैन झज्जर के पहले डीसीपी रहेंगे। डीसीपी मुख्यालय और डीसीपी (अपराध) का कार्यभार भी वह साथ-साथ देखेंगे।
हिन्दूस्थान समाचार/शील/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।