कैथल: लाठियों व गंडासियों के साथ शहर में पहुंचे युवकों ने फैलाई दहशत
-कार व मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे थे हुड्डा के सेक्टर 20 की मार्केट में
-किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जमा हुए थे युवक
-पुलिस ने 3 गाड़ियां व 6 मोटरसाइकिल की बरामद
कैथल,1 मार्च (हि.स.)। शुक्रवार को शहर में किसी बड़ी वारदात की फिराक में लाठियों, गंडासियों के साथ जमा युवकों को पुलिस ने मौका रहते काबू कर लिया। सभी युवक कार्य मोटरसाइकिलों पर सवार थे और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में एक जगह जमा हुए थे। सिविल थाना पुलिस ने युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में लगी हुई है।
शुक्रवार सुबह हुड्डा के सेक्टर 20 की मार्केट में कार व मोटरसाइकिलों पर सवार युवक जमा हो गए। युवकों ने अपने साथ भारी मात्रा में लाठियां में गंडासियां ले रखी थी। युवकों को इस तरह जाम होते देखकर लोगों में दहशत फैल गई और लोग किसी अनहोनी की आशंका से डर गए। किसी ने अचानक पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पाकर एसएचओ सिविल लाइन गीता ढाका पुलिस बल के साथ मौका पर पहुंची। पुलिस को देखकर युवक भागने लगे। तभी एसएचओ ट्रैफिक भी मौका पर पहुंच गए।
पुलिस ने मौका से गांव केलरम निवासी अंकित को काबू कर लिया। पुलिस ने मौका से तीन गाड़ियां व 6 मोटरसाइकिल भी बरामद किए हैं। सिविल थाना की प्रभारी गीता ढाका ने बताया कि पुलिस युवकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। जल्द ही वारदात में शामिल युवकों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।