फरीदाबाद : डीसी का व्हाट्सएप पर फोटो लगाकर पैसे मांगने वाली महिला गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : डीसी का व्हाट्सएप पर फोटो लगाकर पैसे मांगने वाली महिला गिरफ्तार


फरीदाबाद, 7 जुलाई (हि.स.)। फरीदाबाद के डीसी विक्रम सिंह की फोटो व्हाट्सएप पर लगाकर पैसे मांगने के मामले में एक महिला आरोपी गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि साइबर थाना सैंट्रल में एक शिकायत प्राप्त हुई जिसमें आरोप लगाया कि किसी व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर डीसी फरीदाबाद का फोटो लगाकर उनके नाम से 50 हजार रूपये की मांग की है। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए लमणुन्नेम लुफो निवासी सैकुल, कांगपोकपी, मणिपुर हाल मुनिरका गाँव दिल्ली को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि महिला आरोपी लमणुन्नेम लुफो ने एंथोनी से जमतीन खुप हॉकिप का खाता लेकर आगे ठगो को उपलब्ध करवाया था। एंथोनी व जमतीन खुप हॉकिप को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। तीनों मणिपुर के रहने वाले है तथा वर्तमान में मुनिरका दिल्ली में रह रहे थे। आरोपी महिला को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

Share this story