हिसार : घोड़ा फॉर्म रोड क्षेत्रवासियों को जगी सड़क निर्माण की उम्मीद

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : घोड़ा फॉर्म रोड क्षेत्रवासियों को जगी सड़क निर्माण की उम्मीद


जनस्वास्थ्य विभाग ने नगर निगम को लिखा पत्रधरना जारी, हक के लिए धरना देने व ढोल बजाने से गुरेज नहीं : वीरेन्द्र नरवालहिसार, 28 नवंबर (हि.स.)। घोड़ा फार्म रोड क्षेत्र में तोड़ी गई सड़क बनवाने की मांग पर आंदोलन कर रहे क्षेत्रवासियों को अब सड़क निर्माण की उम्मीद जगी है। जनस्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में नगर निगम पत्र लिखा है। इसी बीच क्षेत्रवासियों का धरना 13वें दिन भी जारी रहा और उनका ऐलान है कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा, धरना जारी रहेगा। घोड़ा फार्म रोड एसोसिएशन के प्रधान वीरेन्द्र नरवाल ने गुरुवार को बताया कि इस संबंध में क्षेत्रवासी पहले उपायुक्त से मिले थे। उपायुक्त ने जनस्वाथ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता को सड़क सुचारू करने के निर्देश दिए थे। अब दो दिन पहले क्षेत्रवासी नगर निगम आयुक्त नीरज से मिले और उन्हें समस्या से अवगत करवाया कि किस प्रकार क्षेत्रवासी लंबे समय से परेशान हो रहे हैं। निगम आयुक्त ने क्षेत्रवासियों को समस्या का हल करने का आश्वासन दिया था। उपायुक्त व निगम आयुक्त के निर्देशों के बाद जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता की ओर से नगर निगम के कार्यकारी अभियंता को संबंधित कार्य के लिए लिख गया है। जनस्वास्थ्य विभाग ने पत्र की प्रति एसोसिएशन के प्रधान वीरेन्द्र नरवाल को भेजकर भी अवगत करवाया है। वीरेन्द्र नरवाल ने बताया कि जनस्वास्थ्य विभाग ने अग्रसेन कॉलोनी घोड़ा फार्म रोड सड़क निर्माण के लिए नगर निगम को पत्र भेजा है। उन्होंने बताया कि बरसात के समय में सीवरेज डैमेज हो गए थे, इसलिए अग्रसेन कॉलोनी घोड़ा फार्म रोड की सड़क तोड़ी गई थी। विभाग के पत्र के अनुसार यह कार्य न​गर निगम करवाएगा और जनस्वास्थ्य विभाग इसका बिल अदा करेगा। उन्होंने कहा कि विभागों के पत्राचार से काम होने की कुछ उम्मीद जगी है लेकिन काम होने तक क्षेत्रवासियों का धरना जारी रहेगा। यदि अब भी सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो क्षेत्रवासी व घोड़ा फार्म मार्केट एसोसिएशन नगर निगम में धरना देने को मजबूर होंगे और ढोल बजाकर अपने हक की मांग उठाने से गुरेज नहीं करेंगे। इस दौरान क्षेत्रवासियों का धरना लगातार जारी है। धरने पर उप प्रधान चिरंजी लाल गोयल, घनश्याम गर्ग, कृष्ण वर्मा, सचिव पंकज उर्फ़ बाबा, सचिव नवीन, राजेश जांगड़ा, सुभाष बिश्नोई, हनुमान बिश्नोई, संजय, हंसराज, रमेश, नरेंद्र गर्ग, अमित वर्मा, जगे सिंह व सुधीर गोदारा सहित अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story