हिसार : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में गुजवि की छात्राओं ने जीता गोल्ड

हिसार : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में गुजवि की छात्राओं ने जीता गोल्ड
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में गुजवि की छात्राओं ने जीता गोल्ड


हिसार, 24 फरवरी (हि.स.)। मेघालय के शिलांग में हाल ही में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में गुरू जम्भेश्वर विश्वविद्यालय हिसार की तीरंदाजी की छात्राओं की टीम ने स्वर्ण पदक जीताहै। विजेता छात्राओं ने फाइनल मुकाबले में लवली प्रोफेशनल युनिवर्सिटी पंजाब की टीम को हरा चैम्पियन बनी।

विश्वविद्यालय तीरंदाजी टीम कोच मनजीत मलिक ने शनिवार को बताया कि तीन सदस्यीय टीम में शामिल तीनों खिलाडी गांव उमरा की प्रीति मलिक, रविना मलिक व अवनि मलिक ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने बताया कि तीनों खिलाडी उमरा तीरंदाजी मैदान पर कोच मनजीत सिंह मलिक के पास अभ्यास करती हैं। विश्वविद्यालय की तरफ से कोच मनजीत सिंह मलिक को टीम कोच नियुक्त किया गया था। मलिक ने बताया प्रीति मलिक ओडीएम कालेज, रविना राजकीय पीजी कालेज हिसार व अवनि जाट कालेज हिसार की छात्रा है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story