झज्जर: नवंबर में 9 दिन गंभीर स्थिति में रहा प्रदूषण, गुरुवार को भी एक्यूआई 391

झज्जर: नवंबर में 9 दिन गंभीर स्थिति में रहा प्रदूषण, गुरुवार को भी एक्यूआई 391
WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: नवंबर में 9 दिन गंभीर स्थिति में रहा प्रदूषण, गुरुवार को भी एक्यूआई 391


-8 दिन गंभीर स्थिति के रहा करीब रहा एक्यूआई

-17 दिन जानलेवा प्रदूषण झेला शहर वासियों ने

-इससे पहले साल 2021 में नवंबर रहा था सबसे प्रदूषित

झज्जर, 30 नवंबर (हि.स.)। नवंबर माह की शुरुआत से ही जिले में प्रदूषण गंभीर रूप धारण कर गया था। दिन बीतते गए एक्यूआई बढ़ता गया और लोगों की परेशानी बढ़ने लगी। माह के आखिरी दिन गुरुवार को भी प्रदूषण बेहद खतरनाक स्तर के करीब रहा। एक्यूआई 391 दर्ज हुआ। कुल मिलाकर इस बार नवंबर माह में 9 दिन स्थिति बेहद गंभीर रही। वहीं 8 दिन प्रदूषण 390 से 400 के बीच दर्ज किया गया। महीने के 17 दिन शहरवासियों ने भयंकर प्रदूषण झेला। दो दिन तक एक्यूआई 400 पार रहा। इससे पहले वर्ष 2021 में नवंबर माह में ज्यादा प्रदूषण शहरवासियों को झेलना पड़ा था।

27 नवंबर बारिश ने प्रदूषण को धड़ाम कर दिया था। इसके बाद से प्रदूषण रफ्तार से बढ़ा और वीरवार को 391 पर पहुंच गया। दिनभर धुंध और हल्का धुआं छाया रहा। इसकी वजह से दोपहर के समय दृश्यता पर भी असर देखा गया। वीरवार को सुबह के समय सैर के लिए जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं दुपहिया वाहन चालकों को फिर से आंखों में जलन, चुभन की समस्या खड़ी हो गई। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम यानी कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट) की ओर से दो दिन पहले हटाई गई ग्रैप-3 की पाबंदियां किसी भी समय फिर से लागू की जा सकती हैं, क्योंकि प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। गुरुवार को हवा नहीं चली और एक्यूआई बढ़ा गया। बता दें कि नवंबर के पहले दिन एक्यूआई 392 दर्ज किया गया था। जबकि माह के अंतिम दिन सीपीसीबी बुलेटिन के अनुसार यह 391 पर पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार, हवा में नमी का स्तर 69 से 100 प्रतिशत रहा। शुक्रवार को प्रदूषण में हल्की राहत की संभावना जताई गई है।

वर्ष 2023 नवंबर में 9 दिन प्रदूषण गंभीर स्थिति में रहा। वहीं 8 दिन गंभीर के करीब (एक्यूआई 390 से 400 के बीच) रहा। इस तरह लोगों ने 17 दिनों तक जानलेवा प्रदूषण झेला। दो दिन एक्यूआई 400 के पार रहा। वर्ष 2021 सबसे प्रदूषित नवंबर में 11 दिन प्रदूषण गंभीर स्थिति में रहा। दो दिन यह गंभीर के करीब (390 से 400 के बीच) रहा। इसतरह लोगों ने 13 दिन जानलेवा प्रदूषण झेलला। तीन दिन एक्यूआई 400 के पार रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story