फतेहाबाद: एक्यूआई में नहीं हो रहा सुधार, वातावरण में फैला है प्रदूषण

फतेहाबाद: एक्यूआई में नहीं हो रहा सुधार, वातावरण में फैला है प्रदूषण
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: एक्यूआई में नहीं हो रहा सुधार, वातावरण में फैला है प्रदूषण


फतेहाबाद, 14 नवंबर (हि.स.)। दीवाली व उसके अगले दिन पराली जलाने की घटनाओं में हुई वृद्धि के बाद से फतेहाबाद में हवा की गुणवत्ता बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। मंगलवार को भी फतेहाबाद का एक्यूआई 300 के आसपास दर्ज हुआ। दिनभर आसमान में धुंआ-सा छाया रहा। एनजीटी और सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेशों के बाद अब अधिकारियों की नींद खुली है। कृषि विभाग के अधिकारियों ने आज अनेक गांवों का दौरा किया।

धान की पराली में आगजनी की बढ़ती घटनाओं व वातावरण को प्रदूषण से रोकने हेतु मंगलवार को कृषि विभाग के अधिकारियों की एक टीम ने खेतों का दौरा किया तथा किसानों को धान की पराली न जलाने की अपील भी की गई। अधिकारियों की टीम ने गांव भिरड़ाना, चनकोठी, हिजरावां कलां व खुर्द का दौरा किया। खंड कृषि अधिकारी डॉ. जय कुमार भोरिया के नेतृत्व वाली इस टीम में थाना प्रभारी यादवेंद्र व सतीश कुमार शामिल रहे। इस मौके पर खंड कृषि अधिकारी डॉ. जय कुमार भोरिया ने बताया कि धान की पराली की आगजनी की घटनाएं होने की शिकायतें आ रही है, वहीं सरकार भी आगजनी पर अंकुश लगाने के लिए सख्त है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story