कैथल में युवक ने पत्नी व बेटे को मौत के घाट उतारा

WhatsApp Channel Join Now

घरेलू कलह में पत्नी को ईंट मारकर, नौ माह के बच्चे को जमीन पटका

कैथल, 16 अप्रैल (हि.स.)। कैथल के गांव बरोत में एक व्यक्ति ने घरेलू कलह के चलते ईंट मारकर पत्नी की हत्या कर दी।आरोपी ने अपने नौ महीने के बच्चे को भी पटक दिया जिसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।घटना के बाद से आरोपी युवक फरार है। पुलिस ने दोहरे हत्याकांड के बाद शवों के कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान अजय के रूप में हुई है। उसकी मृतक पत्नी का नाम सुदेश था, जबकि 8 माह के बच्चे का नाम सिमरत था। पुलिस को दी शिकायत में आरोपी के ताऊ राजवीर ने बताया कि उनके भतीजे अजय की शादी 4 साल पहले सुदेश के साथ हुई थी। सुदेश का मायका धौंस गांव में है। इन दोनों के बीच छोटे-मोटे झगड़े जरूर होते थे, लेकिन कभी बड़ी कहासुनी नहीं हुई। करीब नौ महीने पहले सुदेश ने बेटे को जन्म दिया। तब से तो सब कुछ ठीक चल रहा था। अजय अपनी पत्नी और बच्चे के साथ अलग रहता था। बुधवार की सुबह दोनों के बीच क्या झगड़ा हुआ, जिसमें अजय ने सुदेश पर ईंट से हमला कर दिया।

अजय ने नौ महीने के बच्चे का भी गला दबाकर पटक दिया। पड़ोसियों ने जब चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनी तो घर पर पहुंचे। वहां देखा कि सुदेश फर्श पर लहूलुहान पड़ी थी। इसके बाद पड़ोसियों ने परिजनों को बताया। राजवीर का कहना है कि जानकारी मिलने पर वह मौके पर पहुंचे और सुदेश और उसके बच्चे को अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही सुदेश की मौत हो गई। जब तक कौल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, वहां डॉक्टर ने सुदेश को मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया,जहां कुछ घंटे बाद उसकी मौत हो गई। ढांड थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि आरोपी अजय मजदूरी करता है। उसने घरेलू कलह के कारण हत्या की है। आरोपी पति अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। इस मामले में परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं। मामले की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा

Share this story