यमुनानगर: सीएए लागू करने पर लड्डू बांटकर पीएम का किया धन्यवाद

यमुनानगर: सीएए लागू करने पर लड्डू बांटकर पीएम का किया धन्यवाद
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: सीएए लागू करने पर लड्डू बांटकर पीएम का किया धन्यवाद




























यमुनानगर, 14 मार्च (हि.स.)। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लागू किए जाने का विभिन्न इलाकों में जश्न मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में पाकिस्तान से आए यमुनानगर में रह रहे परिवारों ने गुरुवार को लड्डू बांटकर एक दूसरे को बधाइयां दीं और प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया।

गौरतलब है कि यमुनानगर के विभिन्न इलाकों में ऐसे सैकड़ों परिवार हैं जो वर्षों से पाकिस्तान से यहां आकर बसे हुए है,। लेकिन उनके पास यहां की नागरिकता नहीं थी लेकिन अब उन्हें आसानी से भारत की नागरिकता उपलब्ध हो जाएगी। इस मौके पर नानकचंद ने कहा कि हम सभी केंद्र सरकार की इस योजना का स्वागत करते हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद करते हैं।

उन्होंने कहा कि वह लोग लंबे समय से यहां की नागरिकता लेना चाहते थे, लेकिन उसमें काफी दिक्कत आ रही थी। अब इस कानून के लागू होने से उन्हें आसानी से भारत की नागरिकता मिल जाएगी। इस मौके पर लोगों ने प्रधानमंत्री और जय श्रीराम के जयकारे लगाए।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story