फतेहाबाद: जिला में जोनल व ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व सेक्टर ऑफिसर की नियुक्त
तीन जोनल मैजिस्ट्रेट सहित की प्रत्येक विस क्षेत्र में नियुक्त किए 11-11 ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व 20-20 सेक्टर ऑफिसर
फतेहाबाद, 18 मई (हि.स.)। लोकसभा आम चुनाव 2024 को पारदर्शी, निष्प्क्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राहुल नरवाल ने शनिवार को तीनों विधानसभा क्षेत्रों में जोनल व ड्यूटी/सेक्टर मैजिस्ट्रेट तथा सेक्टर ऑफिसर/सुपरवाइजर की नियुक्ति की है।
उपायुक्त ने कहा कि सभी जोनल व ड्यूटी/सेक्टर मैजिस्ट्रेट अपने अधीन आने वाले मतदान केन्द्रों का समय-समय पर निरीक्षण करें और चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा भी लें। सुचारू मतदान में जोनल व सेक्टर मैजिस्ट्रेट सहित सेक्टर ऑफिसर की अह्म भूमिका होती है। उन्होंने बताया कि टोहाना विस क्षेत्र के लिए डीएचबीवीएनएल के एसई एसएस राय, फतेहाबाद विस क्षेत्र के लिए हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के जीएम अजय दलाल व रतिया विस क्षेत्र के लिए जल सेवाएं विभाग के एसई ओपी बिश्रोई को जोनल मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।