यमुनानगर: पड़ोसी राज्यों की तरह सरकार लागू करे पेंशन सुविधा: एसएल दुरेजा
-हरियाणा में पेंशन में बढ़ोतरी की मांग
यमुनानगर, 19 मार्च (हि.स.)। यमुनानगर के सनातन धर्म मंदिर में रविवार को पेंशनर एंड सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष एसएल दुरेजा पहुंचे। कार्यक्रम में जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
प्रदेश अध्यक्ष दुरेजा ने अपने संबोधन में कहा कि देश के पंजाब, हिमाचल, चंडीगढ़,आंध्र प्रदेश, केरल, तेलंगाना एवं अन्य राज्यों में पेंशनर को 65 वर्ष पूरे होने पर 5 प्रतिशत बढ़ोतरी, 70 वर्ष होने पर 10 प्रतिशत बढ़ोतरी और 75 वर्ष के होने पर 15 प्रतिशत पेंशन में बढ़ोतरी का प्रावधान है। हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं सांसदों की कमेटी इस मामले को सही ठहरा चुकी है। लेकिन उसे आज तक लागू नहीं किया गया।
एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बीके मेहता और रोडवेज के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रोशनलाल शर्मा का कहना है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को तुरंत पड़ोसी राज्यों की तरह हरियाणा में भी पेंशनर के पेंशन में बढ़ोतरी और सभी बीमारियों के लिए कैशलेस मेडिकल सुविधा दिए जाने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि हरियाणा में इस समय पेंशनर को कैशलेस इलाज की सुविधा केवल 7 लोगों के लिए प्रदान की गई है। यह सभी लोगों के लिए प्रदान की जाए। पेंशनर्स को भी एलटीसी की सुविधा उपलब्ध करई जाए। कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को महंगाई भत्ते का आदेश एक साथ जारी करने का प्रावधान किया जाए। महंगाई के मध्य नजर मासिक चिकित्सा भत्ता हजार रूपये से बढ़ाकर 3 हजार रूपये किया जाए। एसोसिएशन ने हरियाणा के मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त राहुल गुड्डा को ज्ञापन भी दिया। जिला उपायुक्त राहुल हुड्डा ने इस अवसर पर एसोसिएशन की तरफ से 80 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनर एवं 75 वर्ष से अधिक आयु की महिला पेंशन को सम्मानित भी किया।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।