धान की सीधी बिजाई के पंजीकरण के लिए मांगे आवेदन,अंतिम तिथि 10 जुलाई

धान की सीधी बिजाई के पंजीकरण के लिए मांगे आवेदन,अंतिम तिथि 10 जुलाई
WhatsApp Channel Join Now
धान की सीधी बिजाई के पंजीकरण के लिए मांगे आवेदन,अंतिम तिथि 10 जुलाई


फतेहाबाद, 6 जुलाई (हि.स.)। कृषि तथा किसान कल्याण विभाग ने पोर्टल के माध्यम से धान की सीधी बिजाई हेतु पंजीकरण के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसके लिए 10 जुलाई अंतिम तिथि निर्धारित की है। स्कीम का लाभ पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा।

उपायुक्त राहुल नरवाल ने शनिवार को बताया कि धान की सीधी बिजाई करने से पानी व ऊर्जा की बचत होती है, साथ ही पर्यावरण प्रदूषण में भी कमी आती है। इसके साथ ही उपायुक्त राहुल नरवाल ने जिला के किसानों से आह्वान किया कि वे भू-जल के गिरते स्तर को ध्यान में रखकर धान की सीधी बिजाई करें। सरकार की ओर से धान की सीधी बिजाई करने वाले किसान को 4 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से अनुदान राशि भी दी जाती है।

इसके अलावा धान की सीधी बिजाई मशीन पर 40 हजार रुपये का अनुदान दिया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में फतेहाबाद जिला सहित सिरसा, हिसार, रोहतक, जींद, अंबाला, यमुनानगर, करनाल, कुरूक्षेत्र, कैथल, पानीपत व सोनीपत में धान की सीधी बिजाई को बढ़ावा मिला है। योजना के अंतर्गत 3.02 लाख एकड़ प्रदर्शन प्लॉट का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि किसान बिजाई से पहले लेजर लेवलर मशीन से खेत समतल अवश्य करें। किसान बासमती धान की तरावड़ी बासमती, सीएसआर-30, पूसा बासमती-1, पूसा बासमती-1121, पूसा बासमती-1509, हरियाणा बासमती-2 तथा कम व मध्यम अवधि वाली किस्में/हाइब्रिड बुआई करें। बत्तर खेत में धान की सीधी बिजाई करने पर मौसम तथा खेत की नमी अनुसार पहली सिंचाई 7 से 21 दिन के बाद करें।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story