सोनीपत: डीसीआरयूएसटी में पीएचडी के लिए आवेदन किए जाने शुरू

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: डीसीआरयूएसटी में पीएचडी के लिए आवेदन किए जाने शुरू


सोनीपत, 9 जुलाई (हि.स.)। दीनबंधु

छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल में पीएचडी के लिए आवेदन प्रक्रिया

प्रारंभ हो गई है। पीएचडी के लिए 15 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 20 व 21 जुलाई

तक प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। डीसीआरयूएसटी

के कुलपति प्रो.श्रीप्रकाश सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय में पीएचडी में प्रवेश के

इच्छुक 15 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 20 व 21 जुलाई को पीएचडी की प्रवेश परीक्षा

का आयोजन किया जाएगा। 29 व 30 जुलाई को पीएचडी के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।

एक अगस्त से कोर्स वर्क प्रारंभ हो जाएगा।

पीएचडी

में किस विषय में हैं कितनी सीट आर्किटेक्चर 16, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग 9, सिविल इंजीनियरिंग

8, केमिस्ट्री 4, केमिकल इंजीनियरिंग 10, सेंटर ऑफ एक्सिलेंस इन एनर्जी एंड एंवायरमेंट

स्टडीज 7, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग 23, लैक्ट्रोनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग

28, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 20, मैनेजमेंट 10, मैथमेटिक्स 7, मैकेनिकल इंजीनियरिंग

17, फिजिक्स 6, विश्वविद्यालय शोध कार्यों को बढ़ावा देने के लिए पारितोषिक प्रदान

करने जा रहा है। प्रत्येक विभाग के एक शोधकर्ता को 15 हजार रुपए प्रतिमाह स्कॉलरशिप

प्रदान की जाती थी। उसको बढाकर 25 हजार रुपए कर दिया गया है। अब यह स्कॉलरशिप दो शोधकर्ताओं

को मिलेगी। इसके अतिरिक्त जेआरएफ को प्रतिमाह

42 हजार रुपए की स्कॉलरशिप भी शोधकर्ताओं को प्रदान की जाती है। चयनित शोधकर्ताओं

को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शोध पत्र प्रस्तुत करने के लिए 75 हजार रूपए व राष्ट्रीय

स्तर पर शोधपत्र प्रस्तुत करने के लिए चयनित शोधकर्ता को 25 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे।

विश्वविद्यालय एआईसीटीई फेलोशिप जो कि 37 हजार रुपए प्रतिमाह है को लागू करने का प्रयास

करेगा।

समाप्त

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / Sanjeev Sharma

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story