हिसार : नर्स दुर्गा देवी मामले में चार महीने बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं

हिसार : नर्स दुर्गा देवी मामले में चार महीने बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : नर्स दुर्गा देवी मामले में चार महीने बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं


हिसार, 18 अप्रैल (हि.स.)। आदमपुर थाना के तहत आने वाले बगला रोड स्थित एक निजी अस्पताल की नर्स दुर्गा देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत मामले में चार महीने बाद भी नामजद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से असंतुष्ट पीड़ित पक्ष गुरुवार को एसपी मोहित हांडा से मिला।

पंजाब के मुक्तसर निवासी पीड़ित पक्ष की बिमला देवी ने अपनी शिकायत में एसपी को बताया कि उनकी बेटी दुर्गा देवी बगला रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में नर्स थी। पिछले साल आठ दिसंबर की रात्रि उसकी ड्यूटी के दौरान उसी निजी अस्पताल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। मृतक दुर्गा देवी का हिसार शहर के एक युवक से प्रेम प्रसंग था। दोनों की बात बिगड़ने पर हालत बिगड़े थे।

मृतका की मां व्यथित बिमला देवी ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए इस मामले की जांच किसी आईपीएस अधिकारी से करवाने की गुजारिश की। पीड़िता को एसपी ने उचित आश्वाशन देकर जांच आईपीएस से करवाने की हामी भरी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story