हिसार : पुलिस ने गांवों में किया फ्लैग मार्च, चुनाव में निर्भीक होकर मतदान की अपील

हिसार : पुलिस ने गांवों में किया फ्लैग मार्च, चुनाव में निर्भीक होकर मतदान की अपील
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : पुलिस ने गांवों में किया फ्लैग मार्च, चुनाव में निर्भीक होकर मतदान की अपील


हिसार, 13 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को पुलिस व अर्ध सैनिक बल के जवानों ने अग्रोहा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। जवानों ने क्षेत्र के कुलेरी, नंगथला, कालीरावण, मल्लापुर व दुर्जनपुर गावों में फ्लैग मार्च निकालकर संबंधित ग्रामीणों से निर्भीक हो मतदान करने की अपील की।

पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक व निष्पक्ष संपन्न करवाने के लिए प्रयासरत है। इसी के चलते पुलिस द्वारा अर्ध सैनिक बल सहित उप पुलिस अधीक्षक वजीर सिंह के नेतृत्व में थाना अग्रोहा क्षेत्र के कुलेरी, नंगथला, कालीरावण, मल्लापुर और दुर्जनपुर गावों में फ्लैग मार्च कर ग्रामीणों से निर्भीक होकर मतदान करने का आह्वान किया। पुलिस द्वारा ग्रामीणों से संवाद कर बिना किसी लोभ लालच के अपने मत का प्रयोग करने के बारे में कहा। पुलिस द्वारा शांतिपूर्वक चुनाव के लिए सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जायेगी। शांतिपूर्वक, निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव कराना पुलिस प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। असामाजिक तत्वों पर पुलिस नजर रख रही है। फ्लैग मार्च के दौरान गांव के पुराने और नए अपराधियों के बारे में भी ग्रामीणों से जानकारी ली गई।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story