झज्जर: एमआइई में औद्योगिक इकाइयों में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
- हरियाणा में 25 मई को होगा मतदान, स्वीप अभियान की गतिविधियां जारी
झज्जर, 21 मई (हि.स)। जिला निर्वाचन विभाग द्वारा मंगलवार को बहादुरगढ़ में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय के माध्यम से औद्योगिक इकाइयों में स्वीप अभियान के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों में औद्योगिक कामगारों से लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करने का आह्वान किया गया।
जिला झज्जर में स्वीप अभियान की जिला नोडल अधिकारी एवं एडीसी सलोनी शर्मा ने बताया कि विभिन्न विभागों द्वारा जिलाभर की शिक्षण संस्थाओं, स्वास्थ्य संस्थान, ट्रैफिक पुलिस,सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, एमएसएमई द्वारा अनेक गतिविधियों का आयोजन करते हुए आमजन को मतदान के प्रति प्रेरित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि आगामी 25 मई को होने वाले चुनाव में मतदान प्रक्रिया में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना जरूरी है। लोकतंत्र में वोट का अहम योगदान है, ऐसे में श्रमिकों के अलावा प्रत्येक पात्र व्यक्ति को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह मतदान के दिन किसी भी संस्थान में काम करने वाला व्यक्ति वोट डालने से वंचित ना रहे, इसके लिए बाकायदा अवकाश घोषित किया गया है, ऐसे में फैक्ट्रियों और अन्य निजी संस्थानों में काम करने वाले कामगर अपनी वोट अवश्य डालें और लोकतंत्र के महापर्व में सहभागी बने। उन्होंने बताया कि स्वीप कार्यक्रम ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों के लोगों तक जागरूकता अभियान के तहत मतदान का संदेश दिया जा रहा है। इसके अलावा जिले में अनेक गतिविधियां निरंतर जारी हैं जिसके द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने पात्र मतदाताओं का आह्वान किया कि वे 25 मई शनिवार को अपना वोट अवश्य डालें।
हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।