साइबर सेल ने एक माह में साइबर ठगी के शिकार नागरिकों के 49 लाख रुपये बचाए : मोहित हांडा

साइबर सेल ने एक माह में साइबर ठगी के शिकार नागरिकों के 49 लाख रुपये बचाए : मोहित हांडा
WhatsApp Channel Join Now
साइबर सेल ने एक माह में साइबर ठगी के शिकार नागरिकों के 49 लाख रुपये बचाए : मोहित हांडा


हिसार, 15 फरवरी (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने कहा कि साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस समय-समय पर साइबर अपराध से जुड़ी घटनाओं के बारे में नागरिकों को सतर्क करती रहती है और ऐसी शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई भी करती है। इसी के चलते हिसार पुलिस के साइबर सेल ने पिछले एक महीने में नागरिकों से ठगे गए 49 लाख 82 हजार 436 रुपये बचाए हैं।

पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने गुरुवार को कहा कि स्वयं को साइबर अपराध के प्रति जागरूक कर नागरिक साइबर ठगी से बच सकते हैं। ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐप्स और बैंकिंग सिस्टम में सेंधमारी कर साइबर अपराधी नागरिकों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। इस तरह नागरिकों को ठगी से बचाने के लिए गृह मंत्रालय ने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल तैयार किया है, जिसका हेल्पलाइन नंबर 1930 है। इस पर नागरिक साइबर क्राइम से संबंधित अपनी शिकायत दे सकते हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला पुलिस की साइबर सेल और साइबर थाना ने शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए नागरिकों से ठगे गए 49 लाख 82 हजार 436 रुपए ब्लॉक करवाए हैं। ब्लॉक करवाई गई धनराशि को वापस पीड़ितों के खाते में भिजवाने की प्रक्रिया जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story