हिसार: गुरु जंभेश्वर के दिखाए मार्ग पर चलकर ही आदर्श समाज का निर्माण संभव : नायब सैनी
बिश्नोई समाज के जन्माष्टमी कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री, कुलदीप बिश्नोई ने किया स्वागत
मंच से कुलदीप ने समाज से की एकजुटता व सहयोग की अपील
हिसार, 26 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि गुरू जंभेश्वर भगवान के दिखाए मार्ग पर चलकर ही आदर्श समाज का निर्माण किया जा सकता है। आज से साढ़े 500 वर्ष पूर्व ही गुरू महाराज ने जीव व पर्यावरण रक्षा के लिए पूरी दुनिया को चेता दिया था और आज उनके सिद्धांत को पूरी दुनिया मान रही है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सोमवार को यहां के श्री बिश्नोई मंदिर में जन्माष्टमी उत्सव एवं श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान के 574वें अवतार दिवस समारोह में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने की। मुख्यमंत्री ने कहा कि चौ. भजनलाल के बाद कुलदीप बिश्नोई अब बिश्नोई समाज को एकजुट रखकर राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व कर रहे हैं और हर समय कुलदीप बिश्नोई मुझे व केन्द्रीय नेताओं को समाज की मांगों व समस्याओं के बारे में अवगत करवाते रहते हैं। आचार संहिता के कारण वे घोषणा तो नहीं कर पाएंगे लेकिन विश्वास दिलाते हैं कि आप सबके सहयोग व समर्थन से 4 अक्तूबर के बाद प्रदेश में हमारी तीसरी बार सरकार बनेगी तो कुलदीप बिश्नोई व बिश्नोई सभा हिसार ने जो भी मांगें रखी हैं उन्हें पहली कलम से पूरा किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि जिस प्रकार से चौ. भजनलाल हर समय आम जनता की सुनवाई करते थे और उनके हर कार्य को पूरा करने का प्रयास करते थे, उसी प्रकार मुख्यमंत्री नायब सैनी भी सहजता, सरलता से हर आदमी से मिलकर उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करते हैं। इससे पूर्व आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गुरू जंभेश्वर भगवान के दिखाए रास्ते पर चलकर ही हम अपने समाज को आगे ले जा सकते हैं। चौ. भजनलाल ने अपने कार्यकाल में पर्यावरण रक्षा की दिशा में अनेक ऐतिहासिक कार्य किए, जो आगे चलकर मील का पत्थर साबित हुए। कार्यक्रम को कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, विधायक दुडाराम, पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल, विधायक लक्ष्मण नापा, पूर्व डीजीपी एल.आर. बिश्नोई., प्रधान जगदीश कड़वासरा ने भी संबोधित किया। इस दौरान डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, विधायक विनोद भ्याणा, रणधीर पनिहार, एचएयू के कुलपति प्रो. बलदेव राज कम्बोज, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, पूर्व सांसद डीपी वत्स, पूर्व मंत्री छत्रपाल, गौतम सरदाना, शकुंतला राजलीवाला, नरेश जांगड़ा, ओमप्रकाश जांगड़ा, सुभाष जांगड़ा, अजय जांगड़ा, बलदेव खोखर, सुभाष देहडू, राजाराम खिचड़, भाजपा जिला प्रधान अशोक सैनी, रवि सैनी, सहदेव कालीराणा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।