हिसार: कांग्रेस सांसद जयप्रकाश का बयान महिला विरोधी: डॉ. वैभव बिदानी

हिसार: कांग्रेस सांसद जयप्रकाश का बयान महिला विरोधी: डॉ. वैभव बिदानी
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: कांग्रेस सांसद जयप्रकाश का बयान महिला विरोधी: डॉ. वैभव बिदानी


महिलाओं की तरक्की व उन्नति की कभी पक्षधर नहीं रही कांग्रेस

महिला विरोधी बयान के लिए जयप्रकाश तुरंत माफी मांगे, अन्यथा होगा विरोध

हिसार, 22 जून (हि.स.)। भाजपा जिला सचिव डॉ. वैभव बिदानी ने कांग्रेस सांसद जयप्रकाश के बयान को शर्मनाक व महिला विरोधी बताते हुए उनकी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद का यह बयान उनकी पार्टी की ओछी मानसिकता को दर्शाता है।

डॉ. वैभव बिदानी ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस सांसद जयप्रकाश का बयान उनकी महिला विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने हाल ही में किरण चौधरी व उनकी बेटी श्रुति चौधरी पर दिए बयान में कहा है कि विरासत आदमी से चलती है, औरत से नहीं। उन्होंने कहा कि जयप्रकाश का यह बयान पूरी तरह से महिला विरोधी व देश का आधी आबादी का अपमान है। जयप्रकाश को अपने बयान के लिए तुरंत माफी मांगनी चाहिए, अन्यथा महिलाएं हर स्तर पर उनका विरोध करेगी।

डॉ. वैभव बिदानी ने कहा कि कांग्रेस की मानसिकता सदैव महिला विरोधी रही है। वह भी ऐसे में जब कांग्रेस की सर्वेसर्वा खुद एक महिला है। उन्होंने कहा मोदी सरकार ने तीन तलाक पर कानून बनाया, महिला आरक्षण का कानून लागू किया लेकिन कांग्रेस ने एक दिन भी इनका समर्थन नहीं किया क्योंकि कांग्रेस महिला की उन्नति व उनका भला कभी चाहती ही नहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को भी अपने सांसद जयप्रकाश की इस महिला विरोधी टिप्पणी पर अपनी स्थिति स्प्ष्ट करनी चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story