कैथल: र्व मंत्री तेजेंद्र पाल मान के बेटे ने नवीन जिंदल पर लगाया अपमान करने का आरोप
कैथल, 20 अप्रैल (हि.स.)। पूर्व मंत्री तेजेंद्र पाल मान के बेटे बृजेंद्र मान उर्फ बोनी मान ने पूर्व सांसद व कुरुक्षेत्र लोकसभा से भाजपा के उम्मीदवार नवीन जिंदल पर अपमान करने का आरोप लगाया है। बोनी मान ने एक सभा के दौरान दिए गए भाषण में कुछ शब्दों पर आपत्ती जताने के बाद हल्का के लोगों से हाथ जोड़कर माफी भी मांगी है। शनिवार को जिमखाना में आयोजित पत्रकार वार्ता में बोनी मान ने खड़े होकर सर झुका लिया और माफी मांगी।
बोनी मान ने कहा कि अगर माफी मांगने के बाद भी चुनाव अधिकारी या उनके विरोधी खुश नहीं है तो वह गिरफ्तारी देने के लिए भी तैयार हैं। बोनी ने कहा कि जब नवीन जिंदल को कुरुक्षेत्र लोकसभा से टिकट देने की बात चली तो उन्होंने जिंदल को व्हाट्सएप पर बधाई दी। यह मार्च की बात है, लेकिन 3 महीने बाद तक नवीन ने उनकी किसी बात का कोई उत्तर नहीं दिया। उन्होंने नौकरों की तरह नवीन जिंदल को सर कहकर संबोधित किया, लेकिन उन्होंने मान परिवार के रुतबे का ख्याल न करते हुए उनका जवाब देना जरूरी नहीं समझा। जिसे वह अपना अपमान समझते हैं। उनकी तीन पीढ़ियां फोन इनवेंटेड एजुकेटेड है। क्षेत्र में उनसे पढ़ा लिखा कोई परिवार नहीं है। दूसरी ओर अभय सिंह चौटाला ने चुनावी व्यस्तता के दौरान भी उनसे दो बार लंबे समय तक मुलाकात की और उनका पूरा सम्मान किया। इसलिए उन्होंने अभय का साथ देना जरूरी समझा। भले ही उनके पिताजी के कुछ समर्थकों ने उनके साथ आने से मना कर दिया लेकिन वह तन मन धन से अभय चौटाला के साथ है़ं।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।