पानीपत के समालखा में युवक पर फुफेरी बहन को भगाने का आरोप

WhatsApp Channel Join Now

पानीपत, 22 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत के कस्बे समालखा में एक युवक पर अपनी ही बुआ की नाबालिग लड़की को भगाने का आरोप है। लड़की की मां ने उसकी बेटी को बहला-फुसला कर भगाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

थाना समालखा में दी शिकायत में एक महिला ने बताया कि वह मूल रूप से मतलौडा थाना क्षेत्र की रहने वाली है। अभी वह समालखा थाना क्षेत्र के एक गांव में पिछले करीब 3 साल से किराए पर रहती है। वह मेहनत मजदूरी करती है। महिला ने बताया कि 17 अप्रैल को वह अपनी ड्यूटी पर गई हुई थी। घर पर उसकी नाबालिग बेटी अकेली थी।

घर पर अक्सर उसके भाई का बेटा जयभगवान आता रहता था। वह उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसला कर भगा ले गया। महिला जब काम से घर लौटी, तो उसे उसकी बेटी नहीं मिली।

तलाश करने के दौरान इस बात का पता लगा उसकी नाबालिग बेटी को उसके भाई का बेटा जयभगवान ले गया है। महिला ने अपनी बेटी के साथ अनहोनी होने की आशंका जताई है। महिला के अनुसार ममेरा भाई होने के नाते उसने जयभगवान पर कभी शक नहीं किया। घर आने पर अक्सर वह उसकी बेटी को बहन कहकर ही बुलाता था । थाना समालखा एसएचओ ने बताया जयभगवान के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर जांच आगे बढ़ा दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story