फरीदाबाद : अपहरण व लूट मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद : अपहरण व लूट मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : अपहरण व लूट मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार


मामले में तीन आरोपी पहले ही हो चुके है गिरफ्तार

फरीदाबाद, 05 दिसंबर (हि.स.)। अपहरण व लूट मामले में फरार आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 प्रभारी जोगिन्द्र सिंह की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने मंगलवार को बताया कि आरोपी सियाराम गांव कमई, मथुरा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर आरोपी के घर पर रेड कर गिरफ्तार किया है।

आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता अभिषेक निवासी चावला कालोनी का 23 अक्टूबर को अपहरण कर सेक्टर-61-62 एरिया में सुनसान जगह पर मारपीट की थी। उसके मोबाईल फोन से अपने मोबाईल फोन में 17000 रूपये ट्रांसफर करवाकर मोबाईल छीन लिया था। वारदात पर शिकायत के आधार पर थाना सदर बल्लबगढ़ में दर्ज किया गया था। मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपी विष्णु, मोहन श्याम उर्फ छोटू और जगदीश उर्फ कारे को पहले गिरफ्तार कर आऱोपियो से 14000 रूपये नगद, वारदात में प्रयोग मोबाईल फोन बरामद किए जा चुके है। आरोपी सियाराम के घर से 2000 रूपये नकद, मोबाईल फोन व वारदात में प्रयोग मोटरसाईकिल बरामद किए गए है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story