जींद : हत्या के मामले छह को उम्रकैद
जींद, 6 जून (हि.स.)। स्थानीय एडीजे नेहा नोरिया की कोर्ट ने लगभग चार साल पुराने हत्या के मामले में गुरुवार को छह लोगों को उम्रकैद की सजा और 22,500-22500 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। जुर्माना न भरने की सूरत में दो वर्ष की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी।
अभियोजन पक्ष के अनुसार अर्बन एस्टेट निवासी अंकित ने 10 मार्च 2020 को सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका चाचा अर्बन एस्टेट निवासी संजीव (54) ने गांव अमरहेड़ी में 270 गज का प्लाट लिया हुआ था। उसका भाई पियूष, चाचा संजीव व मजदूरों के साथ प्लाट की नींव भरने गया हुआ था। उसी दौरान गांव अमरहेड़ी निवासी सतप्रकाश व उसके परिजनों ने हमला कर दिया। जिसमें उसके चाचा संजीव की मौत हो गई थी।
सदर थाना पुलिस ने अंकित की शिकायत पर गांव अमरहेड़ी निवासी सतीश, प्रेम, सतप्रकाश, राजीव, जितेंद्र, सोमनाथ के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था। तभी से मामला अदालत में विचाराधीन था। वीरवार को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नेहा नोहरिया की अदालत ने नामजद सभी छह लोगों को दोषी करार देते उन्हें उम्र कैद कारावास तथा प्रत्येक को साढ़े 22 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।