जींद: हमला कर मोबाइल छीनने के जुर्म में दस वर्ष कैद की सजा
जींद, 6 अगस्त (हि.स.)। एडीजे नेहा नोहरिया की अदालत ने मंगलवार को चाकू से हमला कर मोबाइल फोन छीनने के जुर्म में दोषी को दस साल का कारावास तथा 25 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।
हकीकत नगर निवासी कमल ने नौ जनवरी 2019 को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि देर रात को वह पटियाला चौक से रेलवे रोड से होता हुआ घर की तरफ वापस लौट रहा था। जब वह अपोलो रोड पर पहुंचा तो उसी दौरान बाइक सवार युवक ने चाकू के बल पर उसे काबू कर लिया। जब उसने ने विरोध किया तो उस पर चाकू से वार किया। जिसमें वह घायल हो गया। जिसके बाद आरोपित उसका मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गया। शहर थाना पुलिस ने कमल की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ छीना झपटी को मामला दर्ज किया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित गांव ढाकल निवासी विकास को गिरफ्तार कर लिया था। तभी से मामला अदालत मे विचाराधीन था। मंंगलवार का अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नेहा नोहरिया की अदालत ने विकास को छीना झपटी के जुर्म में दस साल कैद तथा 25 हजार रूपये जुर्माने की सजा सुनाई है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।