यमुनानगर: मोदी-मनोहर सरकार की योजनाओं से कोई लाभार्थी वंचित न रहे: कंवरपालकंवरपाल

यमुनानगर: मोदी-मनोहर सरकार की योजनाओं से कोई लाभार्थी वंचित न रहे: कंवरपालकंवरपाल
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: मोदी-मनोहर सरकार की योजनाओं से कोई लाभार्थी वंचित न रहे: कंवरपालकंवरपाल
















-जगाधरी विधानसभा के प्रतापनगर व छछरौली में पहुंची ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ यात्रा

यमुनानगर, 9 जनवरी (हि.स.)। स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने मंगलवार को प्रतापनगर व छछरौली में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। स्कूल शिक्षा मंत्री ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में भागीदारी करते हुए ग्रामीणों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि साढ़े नौ सालों में यदि कोई व्यक्ति उन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गया है तो उन्हें योजनाओं से जोडक़र लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी-मनोहर सरकार का ध्येय सरकारी योजनाओं को गरीब के घर तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं हैं जिन्हें इस यात्रा के जरिए जनता के समक्ष रखा जा रहा है।

विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा कार्यक्रम में एलईडी युक्त वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं को दिखाया गया तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करते हुए लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम स्थल में बैंक की स्टॉल, स्वास्थ्य जांच शिविर, हेल्प डेस्क, आयुष कैंप, योगाभ्यास, क्रिड हेल्प डेस्क, सीएससी स्टॉल, शिक्षा विभाग, पीएम उज्ज्वला योजना, मेरा भारत पंजीकरण हेल्प डेस्क भी लगाई गई। मुख्य अतिथि ने अधिकारियों व ग्रामीणों के साथ स्टालों का अवलोकन किया।

उन्होंने विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेते हुए शपथ दिलाई। विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा में मौके पर लाभार्थियों की बुढ़ापा पैंशन बनाई गई। जनसंवाद कार्यक्रम में स्वामित्व योजना के तहत रजिस्ट्रियां वितरित की गई। इस मौके पर 8 लाभ पात्रों के बीपीएल कार्ड तथा 31 लाभ पात्रों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। कार्यक्रम में अपनी कक्षा में अच्छे अंक आने पर स्कूली छात्रों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्वयं सहायता समूह, आंगनवाड़ी, आशा वर्कर को भी सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story