भारत ही नहीं, दुनिया के कई देश आतंकवाद से पीड़ित: एडीजीपी
एडीजीपी कार्यालय में मनाया गया आतंकवाद विरोधी दिवस
हिसार, 21 मई (हि.स.)। एडीजीपी डॉ. एम. रवि किरण ने कहा कि हमारा देश ही नही अपितु दुनिया के कई देशों के लोग पिछले कई दशक से आतंकवाद की समस्या से जूझ रहे हैं।
एडीजीपी डॉ. एम. रवि किरण मंगलवार को हिसार रेंज एडीजीपी कार्यालय में आतंकवाद विरोधी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कार्यालय के सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने आतंकवाद व हिंसा के विरुद्ध अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। सभी ने मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन के मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ ली।
इस पर मौके पर एडीजीपी ने कहा कि आतंकवाद के कारण बहुत से निर्दोष लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। आतंकवाद दुनिया व मानव जाति के लिये एक अभिशाप है, आतंकवाद के कारण देश व विश्व के लोगों को बड़ त्रासदी झेलनी पड़ रही है। ऐसे में सभी लोगों का कर्तव्य है कि राष्ट्र की एकता व अखंडता बनाए रखने के साथ सभी जाति व धर्मों के लोगों के साथ आपसी सहयोग व सौहार्द बनाए रखें।
इस अवसर पर कार्यालय के उप जिला न्यायवादी सुनील कुमार, अधीक्षक जंगबीर सिंह सहित सभी कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।