यमुनानगर में थर्मल प्लांट चालू किया जाएगा, खेदड़ में लगेगी एक और यूनिट: रणजीत सिंह

यमुनानगर में थर्मल प्लांट चालू किया जाएगा, खेदड़ में लगेगी एक और यूनिट: रणजीत सिंह
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर में थर्मल प्लांट चालू किया जाएगा, खेदड़ में लगेगी एक और यूनिट: रणजीत सिंह


ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह की अध्यक्षता में बिजली पंचायत आयोजित

हिसार, 6 फरवरी (हि.स.)। ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा यमुनानगर में 800 किलोवाट का थर्मल प्लांट चालू किया जाएगा। इसके अलावा हिसार के खेदड़ थर्मल प्लांट में एक और यूनिट लगाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। मंत्री रणजीत सिंह मंगलवार को लोक निर्माण विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। वे यहां मासिक बिजली पंचायत में क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनने आए थे।

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा क्रियान्वित की गई नई योजना के तहत ऐप के माध्यम से प्रत्येक माह बिजली के बिल की अदायगी की जाएगी, ट्रायल बेस पर इसे चार जिलों में लागू किया गया है, जिनमें हिसार भी शामिल है। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा सरकार ने किसानों को फसलों का सर्वाधिक मुआवजा दिया है।

इससे पूर्व बिजली पंचायत में छह जिलों की 16 ग्राम पंचायतों एवं विभिन्न गांवों से आए हुए जनप्रतिनिधियों ने ऊर्जा मंत्री के समक्ष अपनी समस्याएं रखी। बिजली पंचायत में लटकी बिजली की तारें, पंचायत घरों के लिए सोलर पैनल, झींगा फार्मिंग के लिए किसानों को नए बिजली कनेक्शन देने, ट्रांसफार्मर लगाने, रोजगार, तीन फेज सप्लाई लाइन, रिहायशी क्षेत्रों से 11 व 33 किलोवाट की लाइनों में आने वाले अवरोधों को हटाने, शिफ्ट करने व कसने तथा ढाणियों में बिजली से संबंधित शिकायतें सामने आई। इसके अतिरिक्त रिहायशी व स्कूलों के ऊपर से हाई टेंशन वायर हटाने से संबंधित समस्याओं को भी ऊर्जा मंत्री के समक्ष रखा गया, जिस पर उन्होंने संबंधित कार्यों को जल्द पूर्ण करने का आश्वासन दिया।

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि वर्ष 2018-19 के आवेदकों के बिजली के ट्यूबवेल कनेक्शन के कार्यों को पूरा कर लिया गया है और जल्द ही 2020 से अब तक के ट्यूबवेल कनेक्शनों को भी पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को ढाणियों में लंबित बिजली कनेक्शन शीघ्र मुहैया करवाने व उपभोक्ताओं के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करने की हिदायत दी। उन्होंने बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से कहा कि वे शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए नियमित रूप से निरीक्षण करें। हाई वोल्टेज लाइन पर अतिरिक्त सावधानियां बरती जाएं ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न हो। स्मार्ट मीटर के लंबित कार्यों को जल्द पूरा करें। उन्होंने निगम के अधिकारियों को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निर्धारित शेड्यूल के अनुसार उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति करने तथा जनसमस्याओं का निराकरण प्राथमिक स्तर पर करने के भी निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story