सोनीपत: राखी हत्याकांड में एक और आरोपित गिरफ्तार
सोनीपत, 8 जनवरी (हि.स.)। राखी हत्याकांड में बहालगढ़ की पुलिस ने सोमवार को एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है। बीते 10 नवंबर को राखी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गिरफ्तार आरोपित का नाम सूरज है और वह जिला सोनीपत का रहने वाला है।
गांव बड़ौली निवासी रणजीता ने थाना बहालगढ़ में शिकायत दी थी कि उसके लड़के विजय ने राखी की गोली मारकर हत्या कर दी है। हत्या करने के बाद वह घर से भाग गया है। थाना बहालगढ़ पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया। पुलिस ने आरोपित विजय को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अब पुलिस ने मामले में एक और आरोपित सूरज को गिरफ्तार किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /सुमन/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।