कैथल: वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में जाट कॉलेज की टीम बनीं विजेता
कैथल, 20 मार्च (हि.स.)। बुधवार को यहां जाट शिक्षण संस्थान व जाट हाई स्कूल सोसाइटी ने वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्ति कमिश्नर जगदीप सिंह खास मेहमान के तौर पर पहुंचे। जाट हाई स्कूल सोसायटी के प्रशासक चंद्रशेखर सहारण, सेवानिवृत्ति देव शमशेर सिरोही, रामपाल सिंह वी आरकेएसजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य ओपी गर्ग ने उनका स्वागत किया।
मुख्य अतिथि ने ध्वज फहराकर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और विजेता खिलाड़ियों को मेडल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जाट शिक्षण संस्थान के प्रो अजीत सिंह, प्रो सुशील मालिक, डॉ संदीप धालीवाल, प्रोफेसर राजपाल, डॉ सुदेश, डॉ प्रमिला कुंडू, प्रो चंद्र प्रकाश, वीरेंद्र कुंडू, विकास राविश,जाट आईटीआई से सतबीर सिंह, कुलदीप सिंह कालारामना, कुलदीप सहारण, विक्रम, महिपाल सिंह सिनंद कर्मचारी उपस्थित रहे।
पुरुषों की रस्साकशी प्रतियोगिता में जाट कॉलेज की टीम प्रथम रही। लड़कियों की 100 मीटर रेस में कोमल प्रथम, मनीषा द्वितीय और सिमरन तीसरे स्थान पर रही। लड़कों की 100 मीटर रेस में कमन प्रथम, रोहित द्वितीय और उदित तीसरे स्थान पर रहा। लड़कियों की 200 मीटर रेस में कोमल प्रथम, मोनिका द्वितीय व मनीषा तीसरे स्थान पर रही।
लड़कों की 200 मीटर रेस में कमन प्रथम, रोहित द्वितीय और उदित तीसरे स्थान पर रहा। लड़कों की 1500 मीटर रेस में उदित प्रथम, सौरव द्वितीय और राहुल तीसरे स्थान पर रहा। गोला फेंक प्रतियोगिता में लक्ष्य, कमन और रजत क्रमशः पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। लड़कियों की लंबी कूद प्रतियोगिता में मनीषा प्रथम, सिमरन द्वितीय और काफी तीसरे स्थान पर रही। लड़कों की लंबी कूद प्रतियोगिता में विकास, जगदीप और रोहित क्रमशः पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।