हिसार: शिक्षा के साथ खेलों का भी जीवन में अहम महत्व: डॉ. अलका

हिसार: शिक्षा के साथ खेलों का भी जीवन में अहम महत्व: डॉ. अलका
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: शिक्षा के साथ खेलों का भी जीवन में अहम महत्व: डॉ. अलका


हिसार: शिक्षा के साथ खेलों का भी जीवन में अहम महत्व: डॉ. अलका


हिसार: शिक्षा के साथ खेलों का भी जीवन में अहम महत्व: डॉ. अलका


अग्रोहा मेडिकल कैंपस स्कूल में वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन

विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने दिखाया अपना जोर

हिसार, 6 दिसंबर (हि.स.)। महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज कैंपस स्कूल में बच्चों को खेलों के साथ जोड़ने और तनाव रहित करने के लिए बुधवार को वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन किया गया। खेल उत्सव में नर्सरी से लेकर पांचवी तक के विद्यार्थियों और उनके माता पिता ने जमकर मस्ती की।

खेल उत्सव का उद्घाटन करते हुए महाविद्यालय निदेशक डॉ. अलका छाबड़ा ने कहा कि शिक्षा का छात्र जीवन में जितना महत्व है, उतना ही खेलों का भी है। इसलिए सभी छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ अधिक से अधिक खेलों में भी हिस्सा लेना चाहिए, क्योंकि खेल जहां उन्हें सेहत प्रदान करते है, वहीं उनके शरीरिक व मानसिक विकास में भी अहम योगदान देते हैं। स्कूल की प्राचार्या डॉ. सपना चौहान ने कहा कि बच्चों को मोबाइल फोन का प्रयोग सिर्फ शिक्षा के लिए करना चाहिए और इसका अधिकतर प्रयोग बंद करके दिन में 10 से 15 मिनट कसरत करनी चाहिए। बच्चों में खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य को लेकर ही स्कूल में स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया गया है।

खेल उत्सव में बच्चों ने लगभग 30 प्रकार की खेल प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया और अपनी योग्यता का प्रदर्शन किया। इस दौरान मटका दौड़, थ्री लेग रेस, लूप रेस, मेंढक दौड़ एवं अन्य कई तरह के खेल मुकाबले करवाए गए। विभिन्न प्रकार की दौड़ प्रतियोगिताओं में नर्सरी से भव्या, यूकेजी से यश वैद, एलकेजी से अभिषेक, फर्स्ट से जैस्मिन, सेकंड से आदित्य, थर्ड से अरण्या, फोर्थ से संजोग, फिफ्थ से जिया और लक्ष्या ने सबसे ज्यादा मेडल लेकर जीत अपने नाम की। उत्सव के समापन पर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। स्पोर्ट्स मीट में शिक्षिका सुनीता ने कमेंटरी कर आए हुए अतिथियों को खेलों से बांधे रखा। इस दौरान एमएस डॉ. राजीव चौहान, डॉ. शमशेर मलिक, डॉ. सीमा चौधरी, डॉ. एसबी शर्मा, डॉ. रुचि, डॉ. रोज़, डॉ. निधि, शिक्षिका सुनीता, नेहा, वनिता, निशा, निर्मला, राजकला, शालू, किरण, धर्मबीर, संतोष, उमा, महावीर, सुरेंद्र, सुलोचना व बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story