वर्तमान समय में वितीय बाजार में हो रही बहुत तेजी से बदलाव : प्रो. वीके बिश्नोई

वर्तमान समय में वितीय बाजार में हो रही बहुत तेजी से बदलाव : प्रो. वीके बिश्नोई
WhatsApp Channel Join Now
वर्तमान समय में वितीय बाजार में हो रही बहुत तेजी से बदलाव : प्रो. वीके बिश्नोई


शेयर बाजार की जानकारी के लिए स्टॉक मॉक ट्रेनिंग नामक वार्षिक प्रतियोगिता आयोजित

हिसार, 18 अप्रैल (हि.स.)। गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस (एचएसबी) में शेयर बाजार की जागरूकता लाने एवं विद्यार्थियों को शेयर मार्केट के गुण सिखाने के लिए एचएसबी स्टूडेंट स्टॉक एक्सचेंज के तत्वावधान में स्टॉक मॉक ट्रेनिंग नामक वार्षिक प्रतियोगिता आयोजित की गई। समापन अवसर पर एचएसबी के निदेशक प्रो. विनोद कुमार बिश्नोई मुख्य अतिथि एवं आईआईअफअल के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रिंस अग्रवाल विशिष्ठ अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता, एचएसबी के अधिष्ठाता व एचएसबी स्टूडेंट स्टॉक एक्सचेंज के एडवाइजर प्रोफेसर कर्मपाल नरवाल ने की।

हर वर्ष होने वाली यह प्रतियोगिता इस वर्ष भी लगभग छह महीने चली। इस बार यह प्रतियोगिता प्रोफेसर श्वेता सिंह व डॉ. पूजा गोयल के निर्देशन में हुई। यह प्रतियोगिता एचएसबी के स्टूडेंट्स द्वारा आयोजित की गई, इसमें मुख्य भूमिका अजय सिंह, निपुण, आदित्य, नवीन, दीपाक्षी, संजीव, देव, सूर्य, सचिन, हेमंत, राशि, राहुल व रूपा ने निभाई। इस साल की वार्षिक प्रतियोगिता में, रिया गुप्ता (एमबीए), प्रथम, अजय (एमबीए) द्वितीय तथा सुबोध (एमबीए आईबी) तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रोफेसर विनोद कुमार बिश्नोई ने बताया कि आज के दौर में विशेषकर वितीय बाजार में बहुत तेजी से बदलाव हो रहे हैं, फिर चाहे स्टॉक मार्केट हो या कोमोडिटी मार्किट हो या करेंसी मार्किट हो या ग्लोबल वितीय संरचना का बदलता स्वरूप हो। विद्यार्थियों को नवीनतम जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए तथा उन्हें बदलते वितीय स्वरूप में रोजगारपरक बनाने व उनके व्यवहारिक वितीय कौशल विकास में यह प्रतियोगिता बहुत ही प्रभावशाली व उपयोगी साबित हो रही है। साथ ही रोजगारपरक भी साबित हो रही है। विद्यार्थियों के लिए एक रोचक प्रतियोगिता भी बन गई है।

प्रो. कर्मपाल नरवाल ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि टीम एचएसबी स्टूडेंट्स के फायदे के लिए अनेक एक्टिविटी और सेमिनार समय समय पर आयोजित करवाती है। यह एचएसबी स्टूडेंट स्टॉक एक्सचेंज भी हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस की महत्वपूर्ण एक्टिविटी है जो कि हर साल विद्यार्थियों के लिए आयोजित करवाई जाती है।

विशिष्ठ अतिथि प्रिंस अग्रवाल ने विद्यार्थियों को वित्तीय बाजार के बारे में व्यवहारिक ज्ञान से रूबरू करवाया। उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर किया कि समय-समय पर, इस प्रतियोगिता से जुड़े शिक्षक, सेमिनार के माध्यम से शेयर बाजार के विश्लेषक व विशेषज्ञ के रूप में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते रहे हैं तथा विद्यार्थियों की एक मजबूत टीम के माध्यम से इस प्रतियोगिता का हर वर्ष आयोजन कर रहे हैं जो निश्चित तौर पर एक सराहनीय कार्य है।

इस कार्यक्रम की संयोजिका प्रो. श्वेता सिंह व पूजा गोयल ने बताया कि वर्ष 2023-24 के लिए इस प्रतियोगिता में कुल 278 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया था और यह स्टूडेंट स्टॉक एक्सचेंज प्रतियोगिता विभिन्न तीन चरणों में हुई। पहले चरण में विद्यार्थियों को मनीभाई पोर्टल पर एक करोड़ा की वर्चुअल मनी दी गई थी जिसमें उन्हें फिक्स डिपॉजिट एवं इक्विटी में ट्रेड करना था। फिर 150 विद्यार्थी जिन्होंने सफलतापूर्वक पहला चरण पार कर लिया था दूसरे चरण में पहुंचे व दूसरे चरण में विद्यार्थियों को इक्विटी, फिक्स डिपाजिट एवं म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्ट करना था। फिर तीसरा व अंतिम चरण आया जिसमें टॉप 50 विद्यार्थियों को सिलेक्ट किया गया। इस तीसरे व अंतिम चरण में विद्यार्थियों को इक्विटी, फिक्स डिपाजिट, म्यूच्यूअल फंड एवं डेरिवेटिव (गोल्ड, सिल्वर, क्रूड ऑयल एवं निफ्टी) में ट्रेड करना था। अंतत: इस प्रतियोगिता के समापन पर इसमें टॉप 10 विद्यार्थियों को विजेता बनाया गया तथा उन्हें नकद पुरस्कार दिए गए।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story