अनुशासन, टीम भावना एवं प्रतिद्वंदी के प्रति आदर की भावना सिखाते खेल : बृजेन्द्र सिंह
राजकीय महिला महाविद्यालय में वार्षिक एथलेटिक मीट आयोजित
हिसार, 19 जनवरी (हि.स.)। सांसद बृजेन्द्र सिंह ने कहा है कि खेल हमें अनुशासन, प्रतिद्वंदी के प्रति आदर व टीम भावना सिखाते हैं, जो हमारे व्यक्तित्व को निखारने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने फिल्म 12वीं फेल का उदाहरण देते हुए कहा कि हर व्यक्ति के जीवन में संघर्ष जरूर है, परंतु यदि हम सफलता के लिए दृढ़ निश्चय करें और ठान ले तो सफलता अवशय प्राप्त होगी।
सांसद बृजेन्द्र सिंह शुक्रवार को यहां के महिला महाविद्यालय में आयोजित 19वीं वार्षिक एथलेटिक मीट के दौरान छात्राओं को संबोधित कर रहे थे। सांसद बृजेन्द्र सिंह, कॉलेज प्राचार्य डॉ. रमेश आर्य व कौंसिल के सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलन करके की। शुरुआत में श्री. होम सिंह ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि एवं ओएसडी मोटिवेशन अनिता कुंडू ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए नारी शक्ति को प्रेरणादायी बताया। उन्होंने छात्राओं को अच्छे विचार, अच्छी शिक्षा और अच्छी संगत रखने के लिए प्रेरित किया। सभी को अपनी जीवन यात्रा से जुड़े संघर्षों के बारे में बताते हुए कहा कि हमारी छात्राओं को अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ निश्चय रखना चाहिए और उसी दिशा में अथक परिश्रम करना चाहिए।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश आर्य ने सांसद बृजेन्द्र सिंह व अन्य अतिथियों का समारोह में पहुंचने पर स्वागत किया। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सैल के निदेशक प्रताप सिंह मलिक ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है जो हमें समय और संघर्ष के महत्व के बारे में समझाते हुए विभिन्न जीवन कौशल सिखाते हैं।
मुख्य अतिथि के समक्ष रखी मांगे
डॉ. नीलम दहिया ने महाविद्यालय की ओर से मुख्य अतिथि को अनुरोध पत्र दिया, जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं को सुविधाएं प्रदान करने से संबंधित विभिन्न मांगें रखी। इनमें कॉलेज में अखंड भारत राष्ट्रीय पार्क का निर्माण, छात्रावास के रखरखाव के लिए, एक शैक्षणिक भवन, कैंटीन आदि बनवाने मांग प्रमुख रही। मुख्य अतिथि ने सभी मांगों को सही बताते हुए इन्हें जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया।
पुस्तक का विमोचन किया
इस दौरान अतिथियों ने महाविद्यालय के प्रोफेसर विपिन बब्बर की पुस्तक का विमोचन किया। सतीश सिंगला ने बाहर से आए गणमान्य व्यक्तियों, विशिष्ट अतिथियों तथा मुख्य अतिथि का आभार जताया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।