सोनीपत: मिलावटी खाद्य पदार्थों पर सख्त कार्रवाई का ऐलान, प्रदूषण मुक्त दिवाली की अपील
-प्रशासन ने मिलावटखोरों
पर बढ़ाई निगरानी, त्योहारों में स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण के लिए कदम
सोनीपत, 29 अक्टूबर (हि.स.)। जिला प्रशासन ने त्योहारों के अवसर पर मिलावटखोरों के खिलाफ
कड़ी कार्रवाई का ऐलान किया है। उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि जिले में मिलावटी
खाद्य पदार्थों, खासकर मिठाइयों की बिक्री पर सख्त नजर रखी जा रही है। उन्होंने चेतावनी
दी कि मिलावटी खाद्य पदार्थ स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं और त्योहार के इस सीजन में
हर किसी को सतर्क रहना जरूरी है। जिला प्रशासन की ओर से संबंधित विभाग लगातार चेकिंग
कर रहे हैं और किसी भी दुकानदार के मिलावट में पकड़े जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
मंगलवार को लघु सचिवालय में पत्रकारवार्ता में डॉ. कुमार ने
अतिक्रमण मुक्त बाजारों में अधिक व्यापार की संभावना जताई और दुकानदारों से सहयोग की
अपील की। उन्होंने कहा कि व्यापारी अपना सामान सड़क पर न रखें, ताकि सड़क पर आने-जाने
वाले लोगों को परेशानी न हो और जाम की स्थिति न बने। यदि कोई दुकानदार नियम का उल्लंघन
करता पाया गया तो उसका सामान जब्त कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रदूषण मुक्त दिवाली की अपील करते हुए, उपायुक्त ने जिलावासियों
से पटाखों का इस्तेमाल न करने का आग्रह किया। पटाखों से स्वास्थ्य पर असर पड़ता है,
वायु गुणवत्ता खराब होती है। प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए बेरियम साल्ट वाले पटाखों
के उत्पादन, बिक्री और इस्तेमाल पर पाबंदी रहेगी।
उपायुक्त ने जिला के पत्रकारों का भी आभार जताया, जिन्होंने
पिछले चुनावों में जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर एसडीएम
अमित कुमार, नगराधीश रेणुका नांदल, डीआरओ हरिओम अत्री, डीडीपीओ जितेन्द्र कुमार, डीआईपीआरओ
राकेश गौतम सहित विभिन्न संस्थानों के पत्रकार बंधु मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।