हिसार: मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने ऑटो मार्किट के लिए सात लाख रुपये अनुदान की घोषणा की

हिसार: मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने ऑटो मार्किट के लिए सात लाख रुपये अनुदान की घोषणा की
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने ऑटो मार्किट के लिए सात लाख रुपये अनुदान की घोषणा की


हिसार, 9 दिसंबर (हि.स.)। स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ऑटो मार्किट के व्यापारियों व मिस्त्रियों से रूबरू होने व उनकी समस्याएं सुनने के लिये की शनिवार को धर्मशाला में पहुंचे। डॉ. गुप्ता के पहुंचने पर मार्किट के मौजिज व्यापारियों व मैकेनिकों ने उनका फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया। समारोह की अध्यक्षता प्रधान प्रताप मिस्त्री ने की। कोषाध्यक्ष एचआर नारंग व बलदेव ग्रोवर ने बुके देकर उनका स्वागत किया।

ऑटो मार्किट के पूर्व प्रधान ऋषिदेव आहुजा, वर्तमान प्रधान प्रताप मिस्त्री व सचिव सचिन राजपाल व उनके शिष्टमंडल ने मंत्री का शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया। मंच संचालन डॉ. सुरेन्द्र छिंदा ने किया। प्रेस सचिव जीसी नारंग ने बताया कि सर्वप्रथम मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन महाबीर जांगड़ा ने अपने संबोधन में डॉ. कमल गुप्ता को ऑटो मार्किट फेस-1,फेस-2, फेस-3 में हुए विकास कार्यों के लिये उनका आभार व्यक्त किया, तत्पश्चात बाकी बचे हुए कार्यों से उन्हें अवगत कराया। माार्किट के तीनों फेस में बेसमेंट की मंजूरी के लिये भी उनका धन्यवाद किया।

मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि उन्हें यहां पहुंचकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने विश्वकर्मा डे वाले दिन मार्किट में न पहुंच पाने पर खेद प्रकट किया। वहीं उन्होंने प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों को गिनवाया। उन्होंने ऑटो मार्किट धर्मशाला के विकास के लिये सात लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा की। आगे कोई कमी रहने पर और ग्रांट भी देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री प्रवीन पोपली, भाजपा के नेता रामचंद्र गुप्ता, सुरेश धूपवाला, विकास जैन, पार्षद प्रतिनिधि प्रवीन केड़िया, नरेश सिंगल, प्रधान प्रताप सिंह, सचिव सचिन राजपाल, गजेन्द्र बागी, सुरेश राजगढ़िया, एचआर नारंग, बलदेव ग्रोवर, अनूप गुप्ता, कल्याण सिंह, प्रभाती मिस्त्री, सोनू सरदार, बंटी गोयल, कष्ण बंसल, सुनील कटारिया, अमरसिंह यादव, एस.डी.ठकराल, हरि सिंह बैनीवाल आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story