हिसार: किसानों के 1739 करोड़ रुपये माफ करना किसान हित में बड़ा फैसला : कैप्टन भूपेन्द्र
हिसार, 1 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सचिव कैप्टन भूपेन्द्र ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा किसानों का फसली ऋण का ब्याज माफ किए जाने का शुक्रवार को स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से प्रदेश के लाखों किसानों को फायदा होगा।
यहां जारी बयान में सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कैप्टन भूपेन्द्र ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत सरकार ने फसल ऋण पर ब्याज व जुर्माना माफी की घोषणा की है। मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत यह राशि लगभग 1730 करोड़ रुपये बनती है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसान हित में बड़ा फैसला लेते हुए एक कलम से किसानों के फसली ऋण का यह 1739 करोड़ रुपये माफ कर दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इस फैसले से हरियाणा के लाखों किसानों को फायदा होगा। प्रदेश सचिव ने किसान हित में इतना बड़ा फैसला लिए जाने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उनकी कैबिनेट का आभार जताया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।