कैथल: वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर जिला मुख्यालयों पर होगा प्रदर्शन
कैथल, 8 नवंबर (हि.स.)। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की बुधवार को जिला सचिवालय परिसर में हुई कोर कमेटी की बैठक में कौशल रोजगार निगम में लगे कर्मचारियों की वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर गुरुवार को प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया। जिला प्रधान शिवचरण की अध्यक्षता में हुई बैठक का संचालन सचिन मास्टर रामपाल शर्मा ने किया।
बैठक में जिला कैशियर रामकुमार, वरिष्ठ उपप्रधान ओमपाल भाल, उपप्रधान छज्जू राम व ब्लॉक प्रधान शिवदत्त शर्मा मौजूद रहे। प्रधान शिवचरण शर्मा व सचिव मास्टर रामपाल शर्मा ने बैठक में हुए फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि कच्चे कर्मचारियों के वेतन में तीन सालों से कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत लगे कर्मचारियों के वेतन में भी मामूली बढ़ोतरी करके उनका शोषण बदस्तूर जारी है। इसीलिए सभी कच्चे कर्मचारियों के वेतन में बढ़ती हुई महंगाई के अनुपात में वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर गुरुवार को पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर जोरदार प्रदर्शन किए जायेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।