जींद : गौमाता का संरक्षण,राष्ट्र की रक्षा का संकल्प : सुभाष बराला

WhatsApp Channel Join Now
जींद : गौमाता का संरक्षण,राष्ट्र की रक्षा का संकल्प : सुभाष बराला


जींद, 13 जनवरी (हि.स.)। राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहा कि वर्ष 2014 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में एक ऐसी सरकार कार्य कर रही है, जिसने भारत की प्राचीन सांस्कृतिक विरासत, धार्मिक आस्थाओं और गौसेवा को पुन: प्रतिष्ठित किया है। गौमाता का संरक्षण केवल धार्मिक कर्तव्य नहीं बल्कि पर्यावरण संतुलन, प्राकृतिक संरक्षण और सामाजिक समरसता से भी गहराई से जुड़ा हुआ है।

राज्यसभा सांसद सुभाष बराला मंगलवार को नंदीशाला समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्यअतिथि संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने नंदीशाला के विकास एवं गौसंरक्षण कार्यों के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 25 लाख रुपये देने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार चहुंमुखी विकास के साथ-साथ गौमाता के संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। इसी दृष्टिकोण के तहत राज्य सरकार द्वारा गौसेवा आयोग का गठन किया गया है तथा प्रदेश की गौशालाओं को नियमित वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। राज्यसभा सांसद ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा गौशालाओं के लिए लिए गए निर्णय ऐतिहासिक हैं।

नंदी के लिए 25 रुपये, गौमाता के लिए 20 रुपये और बछड़े के लिए 10 रुपये प्रतिदिन की सहायता राशि प्रदान कर सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि गौसेवा केवल घोषणा नहीं बल्कि धरातल पर लागू की जाने वाली नीति है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने केवल दिखावे की राजनीति की, जबकि वर्तमान सरकार ने हर योजना को जमीन पर उतारने का कार्य किया है। राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश में नई शिक्षा नीति लागू कर शिक्षा को भारतीय संस्कृति और मूल्यों से जोड़ा है, जिससे आने वाली पीढ़ी राष्ट्र निर्माण में और अधिक सक्षम होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

Share this story