जींद: रानी तालाब के सामने खड़े होकर अन्ना टीम ने किया विरोध प्रदर्शन
जींद, 21 जुलाई (हि.स.)। भूतेश्वर तीर्थ (रानी तालाब) के चारों तरफ फुटपाथ निर्माण में पीडब्लूडी विभाग द्वारा बेहद बुरे तरीके से इंटरलॉकिंग ब्लॉक लगा उसकी सुंदरता व मजबूती खराब किए जारे के रोष स्वरूप रविवार को सामाजिक संस्था टीम जींद सुधार (अन्ना टीम)ने विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान विभाग से इंटरलॉक ब्लॉक हटाने व भविष्य मे रानी तालाब से संबंधित कोई भी प्रोजक्ट न बनाने की मांग की है।
टीम के प्रधान प्रवीण सैनी ने कहा कि टीम 2016 से रानी तालाब की दिल से देखरेख करती आई है। इस दौरान यहां साफ-सफाई करने, इसमें पानी भरवाने व अन्य जरूरतों को पूरा करवाने का कार्य जिम्मेदारी से करती है।टीम ने इसके साथ लगती सड़क व फुटपाथ निर्माण के लिए डेढ़ साल पहले अनशन भी किया था। जिसके बाद एक बेहतर सड़क का निर्माण तो हुआ लेकिन जींद की पहचान भूतेश्वर तीर्थ के फुटपाथ को पहले से भी बेकार बना दिया गया। जिसके लिए अधिकारियों से आग्रह भी किया गया लेकिन उसका कोई परिणाम नजर नही आया। मजबूरन अन्ना टीम को विरोध प्रदर्शन करना पड़ा।
सामाजिक कार्यकर्ता सुनील वशिष्ठ ने कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग जिसका नाम सड़क व भवन निर्माण विभाग है, जींद मे उसकी इमेज सड़क व भवन विनाश विभाग की बन चुकी है। क्योंकि इसके अधीन आने वाली तमाम सड़कें जैसे रोहतक रोड, सफीदों रोड मिनी बाई पास व सब्जी मंडी के पीछे वाली सभी बदहाल हैं। ऐसे ही भवनों का हाल बेहाल है। क्योंकि विभाग के अधिकारी उदासीनता व अनाड़ीपन से काम करते साफ नजर आते हैं। जिसका असर काम की क्वालिटी पर स्पष्ट नजर आता है। भूतेश्वर तीर्थ (रानी तालाब) पर ही पिछले 12 साल मे लगभग छह करोड़ रूपये खर्च किये गए हैं। सुनील वशिष्ठ ने कहा की यदि विभाग ऐसा करने मे असमर्थ हैं तो कृपया आपके द्वारा लगाए गए ब्लॉक हटा लिए जाएं और जींदवासी खुद से सहयोग इक_ा कर यहां बेहतरीन फुटपाथ का निर्माण करवाने मे समर्थ हैं। सुनील वशिष्ठ ने बताया कि इंटरलॉक टाइलज उस फुटपाथ पर बेहतर रहती हैं। जहां पैदल यात्रियों के साथ भारी वाहनों का भी आना-जाना हो ताकि वो उनके वजन में टूटे ना और वहां पानी भी न रुके लेकिन इस फुटपाथ पर यह कतई स्वीकार नही होगा। इस अवसर पर सुशील कुमार, महाबीर हिंदू, नकुल शर्मा, वरुण बजाज, देव जांगड़ा, मन्नू हिंदू, सचिन शर्मा, नरेश रानोलीया, मोहित आशरी, धर्मपाल मित्तल, सुरेंदर कुमार, पुरुषोतम, जस्मीत, केशव, कबीर, अमित उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।