गुरुग्राम से गाड़ी लेकर ऑस्ट्रेलिया टूर पर जाएगा अनमोल

गुरुग्राम से गाड़ी लेकर ऑस्ट्रेलिया टूर पर जाएगा अनमोल
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम से गाड़ी लेकर ऑस्ट्रेलिया टूर पर जाएगा अनमोल


-पर्यावरण के प्रति जागरुक करना भी है इस यात्रा का उद्देश्य

-इससे पहले कार में लंदन का कर चुका है सफर

गुरुग्राम, 21 नवम्बर (हि.स.)। गुरुग्राम का युवक अनमोल अब स्कॉर्पियो गाड़ी से ऑस्ट्रेलिया का सफर तय करेगा। 100 दिन के इस सफर में वे 11 देशों को पार करके ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। पूरी दुनिया में रोड से घूमकर वहां की संस्कृति को समझने और पर्यावरण के प्रति जागरुक करने का उनका सपना है। इस सपने को पूरा करने के लिए वह अलग-अलग देशों में जा रहे हैं। अनमोल बुधवार 22 नवम्बर 2023 को गुरुग्राम से साथी के साथ रवाना होगा।

गुरुग्राम के रहने वाले अनमोल कहते हैं कि वह दुनिया की यात्रा गाड़ी में करने के साथ वहां की संस्कृति को वीडियो शूट के माध्यम से भारत के लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं। बुधवार 22 नवम्बर को ऑस्ट्रेलिया का 20 हजार किलोमीटर का सफर तय करने के लिए वह गुरुग्राम से रवाना होंगे। इस सफर को वह 4 से 5 महीने में तय करेंगे। भारत से ऑस्ट्रेलिया पहुंचने तक वे 11 देशों का सफर तय करेंगे। भारत से ऑस्ट्रेलिया की यात्रा में 4 महीने में दो सदस्यों का 40 लाख रुपये खर्च आएगा। इस खर्च में गाड़ी की मैंटेनेंस से लेकर होटलों में रहने का भी खर्चा शामिल है। अनमोल ने अपनी गाड़ी के बोनट पर नमस्ते लिखवाया है, वहीं गाड़ी के चारों ओर खिड़कियों व अन्य जगहों पर उन देशों के नक्शे बनवाए हैं जिन देशों से वे गुजरेंगे।

बता दें कि अनमोल ने हाल ही में इंडिया टू लंदन का सफर भी सडक़ मार्ग से पूरा किया है। उन्होंने 30 देशों के साथ 21 हजार किलोमीटर का सफर पूरा किया। अनमोल बताते हैं कि उन्होंने भारत से लंदन का जब दौरा किया था तो उन्हें ईरान में भारतीय खाना मिलने में दिक्कत आई। हालांकि पहले से जानकारी होने की वजह से वह अपने साथ भारत से खाद्य पदार्थ लेकर गए थे। पैक्ड फूड लेकर वे गए थे और होटल में रुककर वह उस खाने को खाते थे।

भारत से ऑस्ट्रेलिया के रूट को लेकर अनमोल ने बताया कि वह भारत से चलकर नेपाल में जाएंगे। नेपाल से चीन होते हुए लाओस, वियतनाम, कंबोडिया, थाईलैंड, म्यांमार, म्यांमार से वापस थाइलैंड, थाईलैंड से मलेशिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया पहुंचेंगे। इंडोनेशिया से शिपिंग के जरिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे। अनमोल चीन में पहुंचने के लिए उत्साहित हैं। ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद वह अपने साथी के साथ हवाई जहाज से वापस आएंगे। उनकी गाड़ी शिपिंग के माध्यम से भारत लायी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story