सोनीपत: रामपुर में करंट से पशु की मौत, ग्रामीणों में रोष

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: रामपुर में करंट से पशु की मौत, ग्रामीणों में रोष


सोनीपत, 11 अगस्त (हि.स.)। खरखौदा क्षेत्र के गांव रामपुर कुंडल में बिजली के करंट से

पशु की मौत होने से ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्दी

समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सभी ग्रामीण बिजली निगम के खिलाफ अभियान चलाएंगे।

रविवार को ग्रामीणों ने रोष प्रकट करते हुए बताया कि बिजली

निगम के ट्रांसफर से निकली हुई बिजली लाइन के फ्यूज काफी नीचे हैं। जिसके कारण वहां

पर घुमते हुए बेसहारा पशु उनसे टकरा जाते हैं। जिससे वे करंट की चपेट में आ रहे हैं

और अपनी जान गंवा रहे हैं। इस अवसर पर ग्रामीण सुरजमल, जसवंत, अमित, गौरव, संदीप व

आनंद का कहना है कि बिजली निगम को इस बारे में कई बार सूचित किया गया है। लेकिन इस

दिशा में व्यापक कदम नहीं उठाए जा रहे। खरखौदा में भी इस तरह से कई हादसे हो चुके हैं।

लेकिन बिजली ने इस दिशा में अभी तक कोई अभियान नहीं चलाया है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story