यमुनानगर: कुवैत में हुए भीषण अग्निकांड में अनिल की हुई मौत
-- कुवैत में वेल्डिंग सहायक के रूप में काम करता था अनिल
-- पिछले पांच वर्षों से वह कुवैत में रह रहा था
यमुनानगर, 14 जून (हि.स.)। रोजी रोटी की तलाश में अपने वतन को छोड़कर गए यमुनानगर इंडस्ट्रियल एरिया निवासी अनिल गिरी भी कुवैत में हुए भीषण अग्निकांड का शिकार हो गया। इस खबर से शहर में सनसनी फैल गई। भारत सरकार द्वारा सभी शवों को लाया जा रहा है। फिलहाल परिजन को अनिल के शव मिलने का इंतजार हो रहा है।
शुक्रवार को अधिक जानकारी देते हुए मृतक की बहन पूजा ने बताया कि अनिल को कुवैत में गए हुए लगभग 5 वर्ष से अधिक का समय हो गए था और अब वह घर आने की ही तैयारी में था। कुवैत में एक इमारत में लगी आग में 45 मजदूरों के साथ अनिल की भी जिंदगी छीन ली। अनिल विवाहित है और उसके दो बच्चे है।
बतौर वेल्डिंग सहायक के रूप में पांच वर्षों से काम कर रहा अनिल का एक बार ही यमुनानगर आना भी हुआ था।
पूजा ने रोते हुए बताया कि अनिल चार भाई बहनों में सबसे छोटा था। घटना के एक दिन पहले ही उसकी घर के सभी लोगों से फोन पर बात हुई थी।
अनिल के एक मित्र जो कुवैत में किसी दूसरी कंपनी में था ने बताया की अनिल की मौत जलकर नहीं बल्कि कमरे में सभी पांच साथियों के साथ दम घुट कर हो जाने के जाने के कारण हुई है।
अनिल के जाने से परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। अनिल की पत्नी ने हरियाणा सरकार से भी प्रार्थना की है उसके परिवार की हिफाजत सरकार करें नहीं तो उसके पास अब जीने का कोई सहारा नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।