हिसार : गुस्साए छात्रों ने रोकी रोडवेज बसें, डेढ़ घंटे प्रभावित रहा यातायात

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : गुस्साए छात्रों ने रोकी रोडवेज बसें, डेढ़ घंटे प्रभावित रहा यातायात


हिसार : गुस्साए छात्रों ने रोकी रोडवेज बसें, डेढ़ घंटे प्रभावित रहा यातायात


निर्धारित समय पर बसों के नहीं आने पर उठाया कदम

डीएसपी ने मौके पर पहुंच छात्रों को समझा बुझाकर कर यातायात करवाया बहाल

हिसार, 12 जनवरी (हि.स.)। हांसी क्षेत्र के गांव जमावड़ी में सोमवार सुबह कॉलेज

और आईटीआई जाने वाले छात्र-छात्राओं ने रोडवेज बसों की अनियमित आवाजाही के विरोध में

प्रदर्शन किया। छात्रों ने जमावड़ी गांव के बस स्टेंड पर एक रोडवेज बस को रोक लिया,

जिससे करीब डेढ़ घंटे तक पेटवाड़ हांसी मार्ग पर यातायात बाधित रहा। इससे यात्रियों

को अपने गंतव्य पर पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि पेटवाड़ हांसी रुट पर सुबह 7 से 9 बजे

तक कोई भी बस नहीं आती और करीब सवा 9 बजे जो बस आती है वह पहले से भरी हुई होती है। इसके चलते स्कूल, कॉलेज व आईटीआई में पढ़ने जाने वाले तथा नौकरीपेशा लोगों को भारी

परेशानी होती है। छात्रों ने कहा कि सुबह 9:17 बजे जो बस जमावड़ी गांव के बस पर पहुंची,

वह पहले से ही यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी और उसमे पैर रखने तक की जगह नहीं थी।

छात्रों का कहना था कि ठंड के मौसम में खिड़कियों पर लटककर यात्रा करना खतरनाक है,

इसलिए मजबूरी में उन्हें बस रोकनी पड़ी। बस स्टेंड पर प्रदर्शन कर छात्रों ने बताया कि उन्होंने परिवहन विभाग से हरियाणा

रोडवेज बस के पास बनवा रखे हैं, लेकिन इस रुट पर नियमित बस सेवा न होने के कारण उनके

ये पास व्यर्थ हैं। उन्हें समय पर अपने शिक्षण संस्थानों में पहुंचने के लिए निजी वाहनों

का सहारा लेना पड़ता है, जिससे उनके उपर अलग से आर्थिक बोझ पड़ रहा है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संभाली स्थिति

ग्रामीणों द्वारा हरियाणा रोडवेज की बस रोके जाने की सूचना मिलने पर डीएसपी

सिद्धार्थ बिश्नोई शेखपुरा पुलिस चौकी इंचार्ज व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। डीएसपी

सिद्धार्थ बिश्नोई ने छात्रों को समझाते हुए कहा कि सड़क पर बस रोकना समस्या का समाधान

नहीं है। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि परिवहन विभाग से संबंधित किसी भी समस्या का

समाधान शांतिपूर्ण बातचीत से निकाला जाना चाहिए ताकि आम यात्रियों को भी कोई असुविधा

न हो। पुलिस अधिकारियों द्वारा समझाने के बाद प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने रोकी गई

बस को साढ़े 10 बजे वहां से जाने दिया। और करीब डेढ़ घंटे बाद पेटवाड़ हांसी मार्ग

पर स्थिति सामान्य हो पाई। और सुचारू रूप से यातायात बहाल हो पाया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story