फतेहाबाद: दुकानें नाम न करवाने से खफा दुकानदारों ने रोया अपना दुखड़ा

WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: दुकानें नाम न करवाने से खफा दुकानदारों ने रोया अपना दुखड़ा


दुकानदारों का मसला अगर 3 दिन में हल नहीं हुआ तो मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया जाएगा : बलदेव ग्रोहा

फतेहाबाद, 28 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री स्वामित्व योजना के तहत रतिया नगरपालिका की दुकानों को अपने नाम करवाने को लेकर आ रही समस्या को लेकर मेन बाजार के दुकानदारों ने शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा को ज्ञापन सौंपा है। मेन बाजार में पहुंचे भाजपा नेता ने दुकानदारों की इस समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया।

मेन बाजार के दुकानदार देवराज, मोहन मित्तल, रिम्पी जिन्दल, रमेश मेहता, नरेश कुमार, सुरेश कुमार, पवन कुमार, सुभाष, लकी, मुकेश, नीटू गोयल आदि ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वामित्व योजना के तहत सरकार नगरपालिका की दुकानें जो दुकानदार लगातार 20 वर्षों से ऊपर नगरपालिका की दुकानों में बैठे हैं, उनको कलेक्टर रेट के हिसाब से मालिकाना हक दे रही है।

इन दुकानदारों ने भाजपा जिला अध्यक्ष को बताया कि इस मामले में जब नगर पालिका सचिव से जुर्माना से सम्बंधित बात की तो सचिव ने बताया कि उक्त दुकानदारों का 20 साल पुराना किराये का ऑडिट किया गया है। इन 20 सालों के दौरान दुकानदारों द्वारा जो किराया लेट भरा है, उसका जुर्माना व उस पर ब्याज लगाया गया है। दुकानदारों का कहना है कि उन्होंने नगर पालिका कार्यालय से जारी डिमांड नोटिस के अनुसार पूरा किराया भरा हुआ है और अगर संबंधित किराया बाकी था तो नगर पालिका द्वारा उन्हें पहले नोटिस क्यों नहीं दिया गया। दुकानदारों की यह बात सुनकर भाजपा जिला अध्यक्ष ने दुकानदारों से कहा कि मुख्यमंत्री ने दुकानदारों के हितों का ख्याल रखते हुए नगर पालिका से संबंधित इन दुकानों को दुकान मालिकों के नाम करने की योजना लागू की थी।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story