कैथल: धान की खरीद नहीं हाेने से गुस्साए किसानों ने हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर लगाया जाम

WhatsApp Channel Join Now
कैथल: धान की खरीद नहीं हाेने से गुस्साए किसानों ने हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर लगाया जाम


कैथल,1 अक्टूबर (हि.स.)। प्रदेश सरकार के दावे के बावजूद धान की खरीद शुरू नहीं हाेने से नाराज किसानों ने मंगलवार को हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। इस दौरान किसानों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए रोष जताया। जाम के चलते वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है, जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। किसानों का कहना है कि पिछले 10 दिनों से वह परेशान हैं। वह मार्केट कमेटी में भी गए, लेकिन कोई उनकी सुनवाई नहीं कर रहा। दोपहर करीब साढ़े 12 किसानों ने जाम लगा दिया। जाम के बाद मौके पर मार्केट कमेटी के सचिव बसाऊ राम पहुंचे। इसके साथ ही एसडीएम अजय भी पहुंचे। करीब डेढ़ घंटे के बाद करीब सवा तीन बजे किसानों ने आश्वासन पर जाम खोला।

किसानों ने बताया कि सरकार की ओर से उनकी धान की खरीद नहीं की जा रही। किसान नेता सतपाल दिल्लोवाली व होशियार गिल ने कहा कि प्रशासन ने 23 सितंबर को सरकारी खरीद की तिथि दी थी। इसके बाद 27 सितंबर को दिखावटी खरीद शुरू की गई। इसके बाद कोई खरीद नहीं हुई। सोमवार को भी रोष स्वरूप जाम लगाया था। अधिकारियों ने धान की खरीद शुरू करने के लिए सुबह 11 बजे तक का समय दिया था, लेकिन दोपहर 12 बजे तक भी कोई धान खरीदने नहीं आया। जाम लगने के कारण आवागमन भी बाधित हुआ। आने जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा। बता दें कि कैथल में राइस मिलर्स के हड़ताल पर होने के कारण धान की खरीद नहीं हो पा रही है। आढ़तियों का कहना है कि बिना राइस मिलर्स के वे मंडियों से पीआर धान की खरीद नहीं करने देंगे। इसे लेकर काफी देर तक हंगामा चलता रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story