हिसार: बंद कमरे में अंगीठी की गैस ने लील ली दो जिंदगी

हिसार: बंद कमरे में अंगीठी की गैस ने लील ली दो जिंदगी
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: बंद कमरे में अंगीठी की गैस ने लील ली दो जिंदगी


रात के समय अंगीठी जलाकर सोये थे दोनों

हिसार, 7 जनवरी (हि.स.)। हिसार कैंट के नजदीक रेलवे कॉलोनी में किराए के कमरे में रहने वाले दो लोगों की अंगीठी की जहरीली गैस के प्रभाव से मौत हो गई। मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी 27 वर्षीय तवरेज मोहम्मद व 40 वर्षीय शिव धनी के रूप में हुई है। शिव विवाहित था, जबकि तवरेज अविवाहित था।

बताया जा रहा है कि कैंट के नजदीक रेलवे कॉलोनी में किराए के कमरे में में तवरेज मोहम्मद व शिव धनी शनिवार रात को ठंड अधिक होने के कारण अंगीठी जलाकर सोये थे। नींद आ जाने के कारण वे अंगीठी को बंद नहीं कर पाए और अंगीठी की जहरीली गैस से दम घुटने के कारण उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उन्होंने ठंड के कारण अंगीठी भी पड़ौसी से ली थी, जिसे जलाकर वे सो गए और नींद आ गई।

सुबह कमरा न खुलने पर पड़ोसी उन्हें देखने पहुंचे, लेकिन कमरा अंदर से बंद था। इसके बाद उन्होंने दरवाजा तोड़ा और उन्हें बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पड़ोसियों ने डायल 112 को सूचना दी जिस पर मौके पर पहुंची टीम ने संबंधित थाना पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि तवरेज मोहम्मद और शिव धनी काफी समय से हिसार कैंट के नजदीक रेलवे कॉलोनी में किराए के कमरे में रहते थे। दोनों कंप्यूटर क्रेन ऑपरेटर के तौर पर कार्य करते थे। उनका काम सातरोड रेलवे स्टेशन पर माल गाड़ियों में आने वाले सामान को क्रेन द्वारा उतारने का था।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story