कैथल: गुरुद्वारों पर बीजेपी की कार्यकर्ता की टिप्पणी से सिखों में रोष

WhatsApp Channel Join Now
कैथल: गुरुद्वारों पर बीजेपी की कार्यकर्ता की टिप्पणी से सिखों में रोष


अलवर में बीजेपी की सभा में कार्यकर्ता संदीप दाईमां ने 2 नवंबर को दिया था गुरुद्वारों पर बयान

कैथल, 4 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी की अलवर में हुई सभा के दौरान भाजपा कार्यकर्ता संदीप दाईमां के गुरुद्वारों पर की गई टिप्पणी के विरोध में शनिवार को गुरुद्वारा नीम साहब में सिख संगत में बैठक कर रोष जताया। हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी की कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य अवतार सिंह चक्कू की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद सिख समाज के मौजिज लोगों ने डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी भेजा।

बैठक में बोलते हुए अवतार सिंह चक्कू ने कहा कि संदीप दाईमा ने दो नवंबर को अलवर में हुई सभा के दौरान कहा था कि गुरुद्वारा हिंदू धर्म के लिए नासूर बन गए हैं। इनको उखाड़ फेंकना चाहिए। उसकी टिप्पणी से पूरे विश्व के सिख समाज में भारी रोष है। सिख समाज राष्ट्रपति से अनुरोध करता है कि ऐसे शरारती तत्वों को सलाखों के पीछे डाल देना चाहिए। संदीप दाईमा के खिलाफ धारा 295 ए के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए, ताकि कोई दूसरा ऐसी बयान बाजी करने का साहस न कर सके। जिससे सिखों की आस्था को ठेस न पहुंचे।

सिख समाज चाहता है कि राष्ट्रपति राजस्थान प्रशासन को आदेश दें कि उसके खिलाफ तुरंत मामला दर्ज किया जाए। इसके बाद सिख समाज के लोगों ने डीसी को ज्ञापन दिया। बैठक में हरियाणा से गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के पूर्व उप प्रधान बलदेव सिंह बल्ली, अवतार सिंह चक्कू, गुरचरण सिहं ऊमेद पुर, महिन्द्रा सिंह, बलविन्द्र सिंह कैथल, जीवन सिंह कैथल, बलविंदर सिंह समाना, केवल सिंह कैथल, केवल सिंह कैथल, सुखचैन सिंह कैथल व रिछपाल सिंह चक्कू ने हिस्सा लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story