फतेहाबाद: फसल का उठान न होने से परेशान आढ़तियों ने दी मण्डी बंद करने की चेतावनी

फतेहाबाद: फसल का उठान न होने से परेशान आढ़तियों ने दी मण्डी बंद करने की चेतावनी
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: फसल का उठान न होने से परेशान आढ़तियों ने दी मण्डी बंद करने की चेतावनी


फतेहाबाद: फसल का उठान न होने से परेशान आढ़तियों ने दी मण्डी बंद करने की चेतावनी


फतेहाबाद में 1 लाख 31 हजार एमटी गेहूं में से केवल 5 प्रतिशत गेहूं का ही हो पाया है उठान, व्यापारी व किसान परेशान

फतेहाबाद, 18 अप्रैल (हि.स.)। फतेहाबाद की अनाज मण्डियों और खरीद केन्द्रों पर गेहूं की आवक ने जोर पकड़ लिया है। मौसम विभाग द्वारा आने वाले दिनों में बरसात और बूंदाबांदी की भविष्यवाणी से चिंतित किसानों ने गेहूं कटाई तेज कर दी है। किसानों को बारिश के चलते अपनी फसल के खराब होने का डर सता रहा है। एक तरफ जहां मण्डियों में गेहूं की आवक जोर पकड़ रही है वहीं दूसरी ओर उठान का काम कछुआ चाल से होने से मण्डियां गेहूं की बोरियों से अट गई है।

उठान न होने से किसानों व आढ़तियों को खुले आसमान के नीचे पड़ी फसल के खराब होने का डर सता रहा है। इससे खफा अनाज मण्डी के व्यापारियों ने वीरवार को व्यापार मंडल प्रधान जगदीश भादू के नेतृत्व में रोष जताया और उठान न होने की सूरत में मण्डी बंद करने की चेतावनी दी।

बता दें कि मण्डियों में पिछले करीब एक सप्ताह से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हुई है। जिले में हैफेड, फूड एंड सप्लाई, हरियाणा वेयर हाऊस और एफसीआई द्वारा गेहूं की खरीद की जा रही है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वीरवार तक जिले में 1 लाख 31 हजार 664 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। इसमें हैफेड ने 62109 एमटी, फूड एंड सप्लाई ने 13521 एमटी, हरियाणा वेयर हारऊस ने 51851 एमटी व एफसीआई द्वारा 4183 एमटी खरीद की खरीद की गई है। जिले में जहां गेहूं की खरीद तेज हो रही है वहीं उठान न होने से किसान व आढ़ती दोनों परेशान हैं। जिले में अब तक केवल 5 प्रतिशत यानि 6393 एमटी फसल का ही उठान हो पाया है।

मण्डियों में अब भी 1 लाख 17 हजार 120 एमटी गेहूं खुले आसमान के नीचे पड़ा है। रोष जता रहे व्यापार मंडल प्रधान जगदीश भादू का कहना है कि उठान न होने से मण्डियों में जाम की स्थिति बन रही है। ठेकेदार के पास उठान के लिए ट्रक और लेबर दोनों नहीं है। इसको लेकर व्यापार मंडल द्वारा खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को भी पत्र लिखकर उठान में तेजी लाने की मांग की गई है। अगर उठान में तेजी न लाई गई तो व्यापारी अनाज मण्डी बंद करने पर मजबूर होंगे। बता दें कि खरीद एजेंसियों द्वारा एमएसपी 2275 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदा जा रहा है। अब तक 7892 किसानों को फसल की एवज में 25 करोड़ 27 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story