हिसार: न्यूज लेटर वर्तमान व संभावित नियोक्ताओं से जुडऩे का एक प्रभावी माध्यम: प्रो. नरसीराम

हिसार: न्यूज लेटर वर्तमान व संभावित नियोक्ताओं से जुडऩे का एक प्रभावी माध्यम: प्रो. नरसीराम
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: न्यूज लेटर वर्तमान व संभावित नियोक्ताओं से जुडऩे का एक प्रभावी माध्यम: प्रो. नरसीराम


गुजवि में टी एंड पी सेल के त्रैमासिक न्यूज लेटर के 13वें संस्करण का विमोचन

हिसार, 4 जनवरी (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सैल के न्यूज लेटर के 13वें संस्करण ‘टीपीसी-क्रॉनिकल’ का विमोचन कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कुलपति कार्यालय के कमेटी हॉल में हुए एक कार्यक्रम में किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर सहित शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रो. देवेंद्र कुमार, कॉलेजिज अधिष्ठाता प्रो. संजीव कुमार व प्रो. दलबीर सिंह उपस्थित रहे।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने पिछले तीन वर्षों से इस समाचार पत्र को नियमित रूप से प्रकाशित करने के लिए न्यूज लेटर के संपादकीय बोर्ड के सभी सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि न्यूज लेटर हमारे वर्तमान और संभावित नियोक्ताओं से जुडऩे का एक प्रभावी माध्यम है। इसके माध्यम से वे विश्वविद्यालय की गतिविधियों से अवगत होते हैं।

कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने कहा कि विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमैंट सैल द्वारा अपने कई क्लबों जैसे स्पीकाथॉन क्लब, एप्टीट्यूड क्लब, एसएसबी क्लब, एंटरप्रेन्योरशिप क्लब, इंडस्ट्री इंटरेक्शन क्लब और उद्भावना क्लब के माध्यम से विभिन्न करियर विकास गतिविधियां संचालित की जाती हैं और न्यूजलेटर ऐसे सभी कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार तथा सबको रिकॉर्ड करने के लिए एक बेहतरीन मंच है।

ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सैल प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट सेल के निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने बताया यह न्यूज लेटर विद्यार्थियों के मानसिक विकास के लिए की जाने वाली गतिविधियों की पहल को रिकॉर्ड करने के साथ-साथ विभिन्न प्लेसमेंट ड्राइव्स के माध्यम से चयनित हुए विद्यार्थियों के बारे में जानकारी भी दर्ज करता है। उन्होंने आगे कहा कि 2023 पासिंग आउट बैच के 331 विद्यार्थियों को 78 कंपनियों के प्रत्यक्ष कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से प्लेसमेंट मिला है। इसी प्रकार 2024 पासिंग आउट बैच के वर्तमान बैच के लिए 60 विद्यार्थियों को अब तक 16 कंपनियों में प्लेसमेंट मिल चुका है।

सहायक निदेशक डॉ. आदित्यवीर सिंह ने बताया कि इस न्यूजलेटर की सॉफ्टकॉपी सभी संकाय सदस्यों व विद्यार्थियों के अतिरिक्त उद्योग जगत के 1000 से अधिक लोगों को भेजी जाती है। उन्होंने बताया कि न्यूज लेटर ओपीसी योगेन्द्र, दीपक व मुस्कान के सहयोग से ध्रुव, याशी, चैतन्य, तनुज कुमार, आयूष, मोहित, इशिता एरियान, मुस्कान, इशिता, तनुज, अमन, दीक्षु, प्रीत व सलमान की एक विद्यार्थी संपादकीय टीम द्वारा डिजाइन और तैयार किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story