जींद: 21 को करेगा भाजपा जिला कार्यालयों का संयुक्त किसान मोर्चा घेराव
जींद, 19 फ़रवरी (हि.स.)। सोमवार को किसान भवन में संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा की बैठक में किसान नेता फूल सिंह श्योकंद, मनदीप नथवान, प्रहलाद भैरोखेडा मौजूद रहे और और सर्वसम्मति से गिरफ्तार किए गए किसानों को रिहा करने की मांग की गई। इसके अलावा निर्णय लिया गया कि संयुक्त किसान मोर्चा 21 को भाजपा जिला कार्यालयों का घेराव करेगा और पुतले फूंकेगा।
22 फरवरी की राष्ट्रीय बैठक में भविष्य के आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी। वहीं किसान आंदोलन को लेकर सभी संगठनों से आंदोलन को मजबूत करने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया गया। इस मौके पर बैठक में रत्तनमान, इंद्रजीत सिंह, सत्यवान, जोगेंद्र नैन, विनोद धडौली, अजय, ईश्वर सिंह, हरभजन सिंह, आजाद पालवां, सुमित दलाल, विजयपाल सिंह, बारुराम आदि शामिल रहे।
किसान नेताओं ने बताया कि किसान आंदोलन के दौरान के लंबित मुद्दों पर संयुक्त किसान मोर्चा का आंदोलन जारी है। केंद्र सरकार ने देश के किसानों की एमएसपी सी 2 प्लस 50 प्रतिशत देने, बिजली कानून रद्द करने, कर्जा मुक्ति, लखीमपुर खीरी के शहीद किसानों को न्याय देने की मांग पर विश्वासघात किया है। इसलिए मोर्चा राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर अपने आंदोलन को जारी रखे हुए है।
प्रदेशभर में भाजपा की किसानों पर की गई इन दमनात्मक कार्यवाहियों के खिलाफ 21 फरवरी को बीजेपी के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करते हुए केंद्र और राज्य सरकार का पुतला दहन करेगा। जब बीजेपी किसानों के रास्ते रोक रही है तो किसान भी बड़ी संख्या में लामबंद होकर अपने आंदोलन को तेज करेंगे। 22 फरवरी को दिल्ली में संयुक्त किसान मोर्चा की राष्ट्रीय बैठक में आगामी आंदोलन का जो आह्वान होगा इसे मजबूती से लागू करेगा। बैठक के बाद एसकेएम के प्रतिनिधि खेड़ी चोपटा धरने पर भी शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।